विश्व हिंदू परिषद की तीन दिवसीय प्रांत कार्यसमिति बैठक संपन्न
रामगढ़, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
रामगढ़ में विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में चल रहे विहिप का तीन दिवसीय प्रांत कार्यसमिति की बैठक रविवार को संपन्न हुई। इस बैठक में विहिप के झारखण्ड प्रांत के सभी जिले के विहिप, बजरंग दल, मातृ शक्ति, दुर्गा वाहिनी एवं सभी आयाम के प्रांत, जिला के कार्यकर्ता के बैठक में शामिल हुए।
बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में विहिप केन्द्रीय मंत्री सह विशेष संपर्क प्रमुख अम्बरीष सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के समय जिस परिकल्पना के साथ हुई थी। उस पर हम कहां खड़े हैं उसकी चिंता करने का समय है, बहुत सारे देशों में आक्रमण हुआ जिसमें भारत भी है, परंतु बहुत सारे देश मानचित्र में दिखता तो है परंतु वहां की सभ्यता संस्कृति पूर्ण रूप से विलुप्त हो गई। परंतु भारत का हिन्दू संस्कार, संस्कृति, चार धाम यात्रा आज भी है, हमारे पूर्वज ने जीवन मूल्यों की लड़ाई लड़ी कुछ लोग जागरण कर रहे थे कुछ कुछ लोग लड़ाई लड़ रहे थे। हमारे संस्कार मठ मंदिर, अर्चक पुरोहित, गौ, गंगा, परिवार व्यवस्था के कारण आज भी जीवित है। उन्होंने कहा कि लड़ाई पहले भी होती थी परंतु हिंदू हिंदू थे उनकी पद्धति एक थी। विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हिन्दू हिन्दू के रुप में रहे इसकी पुनर्स्थापना पुनः करने के लिए हुई। हमारी गलती के कारण जो विधर्मी हो गए है उनको घर वापस लाना। उन्होंने कहा कि अगर हिंदू सशक्त होगा तो पूरे विश्व का कल्याण होगा। हिंदू जीवन मूल्यों की रक्षा होगी। इसका उदाहरण कोरोना काल में पूरे विश्व ने देखा।
मां गंगा के आंचल में 68 करोड़ हिन्दूओं ने डूबकी लगाई
1966 ई विहिप के स्थापना के 2 वर्ष बाद महाकुंभ में हिंदू सम्मेलन हुई जिसमें एक मंच पर सभी संप्रदायों के संतों की समागम हुई। इस वर्ष महाकुंभ में भगवान ने विराट स्वरूप का प्रकटीकरण हुआ। जहां मां गंगा के आंचल में 68 करोड़ हिन्दूओं ने डूबकी लगाई। क्या उंच, नीच, अमीर, गरीब, जाती पंथ से उपर उठकर विशाल हिन्दू समाज का महाकुंभ में संगम देखने को मिला और यहां सिर्फ हिन्दू थे। बैठक में प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत ने अध्यक्षीय भाषण दिए, प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र ने मंच का संचालन नवीन दायित्वों की घोषणा की। इस प्रांत बैठक में झारखंड प्रांत के प्रत्येक जिला और आयामों की सहभागिता 315 लोगों की हुई।
बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय गौरक्षा प्रमुख त्रिलोकी नाथ बागी, प्रांत सहमंत्री मनोज पोद्दार, राम नरेश सिंह, प्रांत संयोजक बजरंग दल रंगनाथ महतो, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत मातृ शक्ति प्रमुख दीपा रानी, प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख अरविंद सिंह, प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख कृष्ण कुमार झा, प्रांत सेवा प्रमुख अजय अग्रवाल, सह प्रमुख विनय, प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख प्रकाश रंजन, प्रांत धर्माचार्य प्रमुख युगल किशोर, प्रांत धर्म प्रचार प्रसार संजय चौरसिया, प्रांत बाल संस्कार प्रमुख सीमा शर्मा, प्रांत सह संयोजक बजरंग दल जनार्दन पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
विल ओ'रूर्के ज़िम्बाब्वे टेस्ट से बाहर, बेन लिस्टर को टीम में जगह
Rajasthan weather update: आज इन पांच संभागोंं के लिए जारी हुआ है बारिश का अलर्ट, कल से बदलेगा मौसम
'जब उसने अंंतिम विकेट लिया...' हार के बाद बिखरे मैकुलम, लेकिन सिराज के लिए कह गए ये बड़ी बात
Stocks in News 6 August 2025: Sandur Manganese, Paytm, Britannia, Trent सहित इन शेयरों में दिख सकती है हलचल
318 गुना सब्सक्राइब हुआ Flysbs Aviation IPO, GMP 100%, आज होगा शेयर अलॉटमेंट, जानें डिटेल्स