श्योपुर, 4 मई . जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत को स्ट्रेटोस्फेरिक एयरशिप प्लेटफॉर्म की पहली उड़ान का परीक्षण करने में सफलता मिली है. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने मध्य प्रदेश के श्योपुर में इसका परीक्षण किया.
इस एयरशिप को आगरा स्थित एरियल डिलीवरी रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट ने विकसित किया है. शनिवार को एयरशिप को 17 किलोमीटर की ऊंचाई पर पेलोड के साथ लॉन्च किया गया. एयरशिप ने 62 मिनट तक उड़ान भरी. इसके बाद टीम ने सिस्टम को सफलतापूर्वक रिकवर कर लिया.
डीआरडीओ ने रविवार को इसकी जानकारी साझा की. बताया गया कि करीब 62 मिनट तक परीक्षण चला. यह मिशन डीआरडीओ की हाई एल्टीट्यूड एयरशिप तकनीक की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. डीआरडीओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि यह ‘लाइटर देन एयर’ प्रणाली भारत की पृथ्वी अवलोकन, खुफिया जानकारी, निगरानी और टोही (ISR) क्षमताओं को बढ़ाएगी. इससे भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है, जिनके पास यह स्वदेशी तकनीक है.
परीक्षण में एयरशिप को खास इंस्ट्रूमेंटल पेलोड के साथ लॉन्च किया गया. एयरशिप से ऑनबोर्ड सेंसरों के जरिए अहम डाटा एकत्र किया गया. यह डाटा आगे चलकर उच्च ऊंचाई पर की जाने वाली एयरशिप उड़ानों के लिए सटीक सिमुलेशन मॉडल बनाने में मदद करेगा.
ट्रायल के दौरान एयरशिप के एन्वेलप प्रेशर कंट्रोल और इमरजेंसी डिफ्लेशन सिस्टम को भी सक्रिय किया गया. इसका उद्देश्य इन सिस्टम्स की कार्यक्षमता की जांच करना था. परीक्षण टीम ने एयरशिप को सुरक्षित तरीके से रिकवर कर लिया है. अब इसे आगे की तकनीकी जांच के लिए संरक्षित किया गया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ को इस सफलता के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह प्रणाली भारत की पृथ्वी अवलोकन और खुफिया, निगरानी व टोही क्षमताओं को बढ़ाएगी. इस तकनीक के विकास से भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है, जिनके पास यह स्वदेशी तकनीक है.
डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत का कहना है कि यह प्रोटोटाइप उड़ान एक अहम उपलब्धि है. यह हल्के से हवा वाले उच्च ऊंचाई प्लेटफार्म सिस्टम के विकास में मील का पत्थर साबित होगी. यह सिस्टम स्ट्रेटोस्फीयर में लंबे समय तक रह सकता है. उन्होंने टीम को बधाई दी है.
तोमर
You may also like
प्रेम प्रसंग में हुई युवक की हत्या, गला काटने के बाद काट डाला प्राइवेट पार्ट भी 〥
रातको चोरी छुपे प्रेमिका से मिलने पहुंचा था लड़का,दोनों मिल ही रहे थे तभी अचानक हो गया बड़ा कांड फिर… 〥
वाराणसी में एक साल तक मां के शव के साथ रहने वाली बेटियों का मामला
ग्वालियर में पड़ोसी ने 28 कबूतरों की हत्या की, जानें पूरा मामला
जन्मदिन की पार्टी के लिए जा रही थी बच्ची, रास्ते से उठा ले गए दरिंदे, फिर सुनसान इलाके में ले जाकर किया 〥