अशोकनगर: 18 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के अशोकनगर में सिटी कोतवाली में पदस्थ चर्चित सब इंस्पेक्टर ने खरगौन की एक होटल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली गई.
जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अक्षय कुशवाह खरगौन वारंटी कार्य से गए थे. बताया गया कि खरगौन में उन्होंने शुक्रवार को होटल गोपाल में कमरा नम्बर 202 किराये पर लिया था. Saturday सुबह जब कमरा नहीं खुला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. खरगौन पुलिस ने अक्षय कुशवाह को कपड़े से फांसी के फंदे पर बंधा हुआ पाया, पुलिस ने प्रथम दृष्टिया मामला खुदकुशी का माना है. खरगौन पुलिस द्वारा अशोकनगर पुलिस एवं उनके परिजनों को सूचित किया गया.
अतिरिक्त Superintendent of Police गजेन्द्र सिंह कंवर ने बताया कि अक्षय कुशवाह सिटी कोतवाली में पदस्थ थे एवं गुना के रहने वाले थे. जानकारी में बताया गया कि परिजनों के पहुंचने के बाद आगामी कार्रवाई जारी रहेगी. उनकी यहां पुलिस कार्रवाईयां चर्चाओं में रहीं. वहीं अपुष्ट जानकारी अनुसार घटनाक्रम प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है. पूर्ण खुलासा की आगामी कार्रवाई के बाद ही पता चल सकेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार
You may also like
धनतेरस पर शिमला में ट्रैफिक जाम, मंडी-शिमला नेशनल हाइवे पर वाहनों की लंबी क़तारें
झामुमो को बिहार में सीट नहीं मिली, बोली भाजपा- बड़े बे आबरू होकर तेरे कूचे से निकले हम
पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप सहित 20 के खिलाफ आरोप पत्र दायर
अड़तीस लाख की साइबर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
दीपावली में अपने दीये से लोगों के घर रोशन करने वाले कुम्हारों की जिंदगी अंधेरे में