नई दिल्ली, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार द्वारा आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा के 6 महीने बाद भी अधिसूचना जारी न होने से नाराज रेलवे कर्मचारी 19 सितंबर को देशभर में प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी शनिवार को ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) ने दी।
फेडरेशन के अनुसार, एआईआरएफ की नई दिल्ली में इस मुद्दे पर 28 अगस्त को मीटिंग हुई थी। मीटिंग में तय किया गया कि कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग की घोषणा विगत जनवरी में की। इसके 6 महीने गुजरने के बाद भी तक गजट नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया। इसको लेकर 19 सितंबर को देशभर में रेलवे कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे। साथ ही सारे कर्मचारी 19 सितंबर 1968 को रेलवे की हड़ताल के दौरान मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि देंगे।
एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने बताया कि 19 सितंबर को पूरे देश में लाखों कर्मचारी सरकार को ध्यान दिलाने के लिए प्रदर्शन करेंगे। इसलिए उन्होंने सभी कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि कर्मचारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण हो और व्यापक ढंग से हो। उन्होंने भारत सरकार से भी अनुरोध किया है कि आठवें वेतन आयोग का गजट नोटिफिकेशन तुरंत जारी करें, जिससे कर्मचारियों का रोष कम कराया जा सके और उन्हें शांत करने में मदद मिले।
उल्लेखनीय है कि 19 सितंबर 1968 को केंद्र सरकार के कर्मचारियों ने एक दिन की बड़ी हड़ताल की, जिसका नेतृत्व ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) ने किया था। इस हड़ताल का मकसद बढ़ती महंगाई के खिलाफ जरूरत आधारित न्यूनतम वेतन और महंगाई भत्ता मांगना था। इस हड़ताल में रेलवे, रक्षा, डाक और टेलीग्राफ जैसे कई सरकारी विभागों के कर्मचारी शामिल हुए।
—————
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:14pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:14pt;}
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
Google Pixel 10 Pro का 50MP कैमरा और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग, क्या DSLR की छुट्टी?
पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी: 8वां वेतन आयोग लाएगा ये 7 बदलाव
तेज़ पत्ते का काढ़ा है काफ़ी गुणकारी, जिससे दूर होती हैं कैंसर जैसी ख़तरनाक़ बीमारी, जानिए बनाने की विधि..`
ZIM vs SL 2nd ODI Prediction: जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
बीवी और गर्लफ्रेंड के साथ रहेगा चार बच्चों का बाप, थाने में घंटों चली पंचायत!