झांसी, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में झांसी जनपद के मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम खिरियाघाट के पास मंगलवार को पिकनिक मनाने गए जीजा-साले बेतवा नदी में नहाते समय डूब गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ टीम एवं गोताखोरों ने तलाश अभियान शुरू किया, लेकिन देर शाम समाचार लिखे जाने तक दोनों का कोई सुराग नहीं लग सका।
कानपुर देहात के ग्राम नबीपुर निवासी आरिफ पुत्र शुबराती अपनी पत्नी आफरीन व तीन बच्चों के साथ बेतवा नदी के खिरियाघाट पर पिकनिक मनाने आया था। उसके साथ उसका साला अरबाज पुत्र वहीद उम्र 19 वर्ष भी मौजूद था। नहाने के दौरान आरिफ नदी में कूद गया और तेज बहाव में फंसकर डूबने लगा। उसे बचाने के लिए अरबाज भी नदी में कूद पड़ा, लेकिन दोनों ही तेज हिलोरों में समा गए और गहरे पानी में लापता हो गए।
घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी मोंठ अजय श्रोत्रीय, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी, अतिरिक्त निरीक्षक कमल प्रताप सिंह, तहसीलदार मोंठ,उपनिरीक्षक अजय कुमार व रजनीकांत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही एसडीआरएफ टीम एवं गोताखोरों ने नदी में तलाश शुरू की। घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में परिजन व ग्रामीण घाट पर एकत्र हो गए। देर शाम तक दोनों युवकों की तलाश जारी थी। नदी किनारे परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन बना हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
पोते के प्यार में` पागल हुई दादी 52 साल की उम्र में तीसरी बार रचाई शादी घरवालों ने लगाए जान से मारने की धमकी देने के आरोप
9वां श्यांगश्योंग सांस्कृतिक पर्यटन महोत्सव 26 से 30 सितंबर तक आयोजित होगा
ओबीसी आरक्षण पर भुजबल का बयान : “पहले पाने के लिए दी कुर्बानी, अब बचाने के लिए भी”
शपथ ग्रहण करने के बाद सीपी राधाकृष्ण ने राज्यसभा के सभापति का कार्यभार संभाला
खेल: 'गांगुली पर दबाव होगा', सौरव के कोच बनने पर डोनाल्ड और 'भावनाओं में बहने के कारण भारत से हार जाता है पाकिस्तान'