Next Story
Newszop

प्रधानमंत्री मोदी तीन राज्यों के दो दिवसीय दौरे पर आज से, सबसे पहले मुंबई में करेंगे वेव्स का उद्घाटन

Send Push

नई दिल्ली, 01 मई . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन में तीन राज्यों महाराष्ट्र, केरल और आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी आज महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सुबह 10ः30 बजे विश्व दृश्य-श्रव्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) का उद्घाटन करेंगे और कल केरल में विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय बहुउद्देशीय बंदरगाह का उद्घाटन करेंगे. भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) की विज्ञप्ति में प्रधानमंत्री के दो दिवसीय दौरे की सूचना साझा की गई है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी प्रधानमंत्री मोदी के आज के कार्यक्रम की सूचना एक्स हैंडल पर दी है.

विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी अमरावती में 58,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे. साथ ही कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. प्रधानमंत्री दो मई को केरल में सुबह करीब 10:30 बजे विझिंजम अंतरराष्ट्रीय गहरा जल बहु-उद्देशीय बंदरगाह राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इस अवसर पर वह उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे.

इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी आंध्र प्रदेश भी जाएंगे. वहां दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अमरावती में 58,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे.

महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में भारत के अपनी तरह के पहले विश्व श्रव्य-दृश्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) 2025 का उद्घाटन करेंगे. कनेक्टिंग क्रिएटर्स, कनेक्टिंग कंट्रीज टैगलाइन के साथ चार दिवसीय यह शिखर सम्मेलन दुनिया भर के क्रिएटर्स, स्टार्टअप्स, उद्योग जगत के दिग्गजों और नीति निर्माताओं को एक साथ लाकर भारत को मीडिया, मनोरंजन और डिजिटल नवाचार के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए तैयार है. वेव्स का लक्ष्य 2029 तक 50 बिलियन डॉलर का बाजार खोलना है.

वेव्स 2025 में भारत पहली बार ग्लोबल मीडिया डायलॉग (जीएमडी) की मेजबानी भी करेगाष इसमें 25 देशों के मंत्री भाग लेंगे. शिखर सम्मेलन में वेव्स बाजार भी शामिल होगा, जो 6,100 से अधिक खरीदारों, 5,200 विक्रेताओं और 2,100 परियोजनाओं वाला एक वैश्विक ई-मार्केटप्लेस है.

प्रधानमंत्री क्रिएटोस्फियर का दौरा करेंगे और करीब एक साल पहले शुरू की गई 32 क्रिएट इन इंडिया चुनौतियों में से चुने गए क्रिएटर्स से बातचीत करेंगे. इसके लिए एक लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए थे. वे भारत मंडप का भी दौरा करेंगे. वेव्स में 90 से अधिक देशों के लोग हिस्सा लेंगे. इनमें 10,000 से अधिक प्रतिनिधि, 1,000 क्रिएटर, 300 से अधिक कंपनियां और 350 से ज्यादा स्टार्टअप शामिल होंगे. इस शिखर सम्मेलन में 42 पूर्ण सत्र, 39 ब्रेकआउट सत्र और 32 मास्टरक्लास होंगे.

केरल में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

पीआईबी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8,900 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विझिंजम अंतरराष्ट्रीय गहरा जल बहुउद्देशीय बंदरगाह राष्ट्र को समर्पित करेंगे. यह देश का पहला समर्पित कंटेनर ट्रांसशिपमेंट बंदरगाह है जो विकसित भारत के एकीकृत दृष्टिकोण के तहत भारत के समुद्री क्षेत्र में किए जा रहे परिवर्तनकारी प्रगति का प्रतिनिधित्व करता है. रणनीतिक महत्व वाले विझिंजम बंदरगाह को एक प्रमुख प्राथमिकता वाली परियोजना के रूप में पहचाना गया है, जो वैश्विक व्यापार में भारत की स्थिति को मजबूत करने, लॉजिस्टिक्स दक्षता को बढ़ाने और कार्गो ट्रांसशिपमेंट के लिए विदेशी बंदरगाहों पर निर्भरता को कम करने में योगदान देगा. लगभग 20 मीटर की इसकी प्राकृतिक गहराई और दुनिया के सबसे व्यस्त समुद्री व्यापार मार्गों में से एक के पास स्थित होने से वैश्विक व्यापार में भारत की स्थिति और मजबूत होती है.

आंध्र प्रदेश में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमरावती में 58,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ आधारशिला रखेंगे. देश भर में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री मोदी आंध्र प्रदेश में सात राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इन परियोजनाओं में राष्ट्रीय राजमार्गों के विभिन्न खंडों का चौड़ीकरण, सड़क ओवर ब्रिज और सबवे का निर्माण आदि शामिल हैं. प्रधानमंत्री राष्ट्र को रेलवे परियोजनाएं भी समर्पित करेंगे. इन परियोजनाओं में बुग्गनपल्ले सीमेंट नगर और पन्यम स्टेशनों के बीच रेल लाइन का दोहरीकरण, रायलसीमा तथा अमरावती के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाना और न्यू वेस्ट ब्लॉक हट केबिन और विजयवाड़ा स्टेशनों के बीच तीसरी रेल लाइन का निर्माण शामिल है.

प्रधानमंत्री छह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और एक रेल परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे. प्रधानमंत्री कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिनमें विधानसभा, उच्च न्यायालय, सचिवालय, अन्य प्रशासनिक भवन और 5,200 से अधिक परिवारों के लिए आवास भवन शामिल हैं. इन पर 11,240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आने का अनुमान है. प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश के नागयालंका में करीब 1,460 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मिसाइल परीक्षण रेंज की आधारशिला भी रखेंगे. इसमें एक प्रक्षेपण केंद्र, तकनीकी उपकरण सुविधाएं, स्वदेशी रडार, टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सिस्टम शामिल होंगे जो देश की रक्षा तैयारियों को बढ़ाएंगे. प्रधानमंत्री विशाखापट्टनम के मधुरवाड़ा में पीएम एकता मॉल की आधारशिला रखेंगे.

—————

/ मुकुंद

Loving Newspoint? Download the app now