जींद, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । नरवाना में स्कूटी सवार दो युवकों ने भाजपा नेता की पत्नी के गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नरवाना के मॉडल टाउन निवासी प्रमोद शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी सुमन शनिवार शाम को सैर के लिए निकली थी। सैर करने के बाद सुमन वापस घर की तरफ लौट रही थी। सुमन गली में घर के नजदीक पहुंची तो गले में झटका लगा। जब उसने पीछे मुड़ कर देखा तो युवक सोने की चेन लेकर भाग रहा था।
वह उसके पीछे दौड़ी लेकिन आरोपित स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गया। स्नेचिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरों में लाल रंग की स्कूटी पर दो युवक चक्कर लगाते नजर आ रहे हैं। जब उनकी नजर सुमन के गले में सोने की चेन पर पड़ी तो स्कूटी पर ही दोनों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। गली के मोड़ पर एक आरोपित ने स्कूटी रोक ली और दूसरा नीचे उतर कर सुमन के पीछे-पीछे चलने लगा। सुमन जैसे ही घर के नजदीक पहुंची तो पीछे से झपट्टा मार कर गले से सोने की चेन तोड़ ली और भाग गया। आगे स्कूटी सवार युवक पहले से ही स्कूटी को स्टार्ट कर के खड़ा था।
आरोपित स्कूटी पर बैठते ही फरार हो गया। सुमन पीछे भी दौड़ी और शोर भी मचाया लेकिन तब तक स्कूटी सवार युवक वहां से फरार हो चुके थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। प्रमोद शर्मा ने बताया कि सोने की चेन लगभग डेढ़ तोले की थी। रविवार को नरवाना शहर थाना प्रभारी और हुडा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी चंदन सिंह ने बताया कि सीसी टीवी फुटेज कब्जे में ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। रविवार को भाजपा नेता प्रमोद शर्मा ने कहा कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अलावा सरकार में भी ऊपर तक बात पहुंचाई गई है। आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
————–
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
बेहद संवेदनशील विषय पर बनी है 'उदयपुर फाइल्स': कपिल मिश्रा
पश्चिम बंगाल: मिथुन चक्रवर्ती ने पार्टी की बैठक में लिया हिस्सा, राज्य में कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
बैटरी ऊर्जा भंडारण से ओडिशा की स्वच्छ ऊर्जा में आएगा क्रांतिकारी बदलाव: उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव
हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर हिंसक झड़प, तीन घायल
पाकिस्तान में 22 वर्षीय लड़की की 50 वर्षीय पुरुष से शादी की अनोखी कहानी