आज़मगढ़, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) . जिले के जहानगंज थाना क्षेत्र के सिंहपुर के गांव के समीप शुक्रवार को तड़के एसटीएफ वाराणसी इकाई और पुलिस को बड़ी सफलता मिली. लूट और हत्या के अभियोग में वांछित तथा एक लाख रुपये का ईनामी शातिर अपराधी शंकर कनौजिया पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया.
शुक्रवार की रात को एसटीएफ को जानकारी मिली कि शंकर कनौजिया अपने गिरोह के साथ आज़मगढ़ क्षेत्र में किसी वारदात की योजना बना रहा है. निरीक्षक पुनीत सिंह परिहार के नेतृत्व में टीम ने उसे जहानगंज थाना क्षेत्र में घेरने का प्रयास किया. गिरफ्तारी के दौरान शंकर कनौजिया ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी, हालांकि पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. तत्काल उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मौके से पुलिस ने 9 एमएम कारबाइन, 9 एमएम पिस्टल, एक खुखरी और भारी मात्रा में जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किये हैं.
गौरतलब है कि शंकर कनौजिया वर्ष 2011 में दोहरीघाट क्षेत्र में लूट के दौरान विंध्याचल पांडे की हत्या कर फरार हो गया था. इसके बाद से वह लगातार आपराधिक वारदातों में शामिल रहा. जुलाई 2024 में उसने महाराजगंज निवासी शैलेंद्र सिंह का अपहरण कर लोडर गाड़ी लूट ली थी और हत्या के बाद उनका धड़ से सिर अलग कर दिया था. इसी घटना के बाद उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव चौहान
You may also like
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साईंस सिटी का किया निरीक्षण,अधिकारियों को दिए निर्देश
खत्म हो गई है आपके घुटनों की ग्रीस? बाबा रामदेव ने बताया कैसे फिर से दौड़ने लगेंगे आप
24 August 2025 rashifal: रविवार को इन जातकों की आय में होगा इजाफा, इन्हें मिलेगा प्रमोशन
कबाड़ी की दुकान में करंट लगने से मजदूर की मौत
मुरादाबाद के मंडलायुक्त को उप्र सरकार ने मूल सिक्किम कैडर के लिए किया रिलीव