Next Story
Newszop

कन्नौज डीएम की अनूठी पहल: शिकायत लेकर आये फरियादियों को दिए फलदार पौधे

Send Push

वृहद वरक्षारोपण कार्यक्रम का हिस्सा बनने का दिया सन्देश

कन्नौज, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में तहसील सदर कन्नौज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर शिकायतकर्ताओं को सुनने के साथ ही उन्हें एक एक पौधा भी भेंट किया और कहा कि शिकायत का निस्तारण तो हो ही जायेगा आप पौधारोपण कर इसका संरक्षण करे ताकि पर्यावरण की सुरक्षा हो और नई पीढ़ी को वृृक्षारोपण का संदेश भी मिले।

सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर कन्नौज में राजस्व विभाग की 59, पुलिस विभाग की 24, विकास विभाग की 07 सहित कुल 119 शिकायकर्ताओं की शिकायतें दर्ज की गयी, जिसके सापेक्ष 09 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। इसी प्रकार तहसील तिर्वा में कुल 135 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें कुल 13 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया तथा तहसील छिबरामऊ में कुल 165 शिकायतें दर्ज की गयी जिसमें 08 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता आदित्य पाल निवासी जलालपुर सरवन के स्थान पर आदित्य कुमार पुत्र राम बहादुर,. अशोक कुमार ग्राम अहमदपुर रौनी खतौनी में रखवा 1. 0033 हेक्टेयर के स्थान पर 1. 230 हैकटेयर,. ग्राम नैरा में रोशन के स्थान पर रोशन खान तथा सरला पत्नी जयवीर सिंह के स्थान पर सरला यादव पत्नी जयवीर सिंह यादव निवासी बरकागांव को मौके पर खतौनी संशोधन के पश्चात खतौनी वितरण की।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए गये कि किसी भी दशा में शिकायत का निस्तारण किसी भी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा विधिविरूद्ध एवं निर्धारित समय सीमा के पश्चात न किया जाए। यदि किसी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा गलत तरीके से शिकायत का निस्तारण किया गया तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उन्होनें निर्देश दिये कि आगामी सम्पूर्ण समाधान दिवस से 03 दिन पूर्व ही समस्त शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वदेश गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर नवनीता राय सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) झा

Loving Newspoint? Download the app now