उत्तरकाशी, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शुक्रवार को Indian क्रिकेट टीम के विकेटकीपर Batsman ऋषभ पंत और आईपीएल की Gujarat टाईटंस टीम के खिलाड़ी राहुल तेवतिया ने गंगोत्री धाम के दर्शन करने के बाद वापस लौट गये है.
बता दें कि कल को गंगोत्री धाम के दर्शन करने दोनों खिलाडियों पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गंगा घाट पर विशेष पूजा अर्चना की. उसके बाद गंगोत्री मंदिर में दर्शन के बाद हर्षिल के लिए रवाना हुए. देर शाम उन्होंने पांच अगस्त को धराली तबाही के मंजर देखे. बताया जा रहा है कि Indian क्रिकेट टीम के विकेटकीपर Batsman ऋषभ पंत और आईपीएल की Gujarat टाईटंस टीम के खिलाड़ी राहुल तेवतिया ने धराली हर्षिल वैली में आपदा से हुई तबाही को अपने मोबाइल फोन पर भी कैद किया है.
वहीं रावल राजेश सेमवाल ने बताया कि Indian क्रिकेटर ऋषभ पंत राहुल तेवतिया के साथ के वे गंगोत्री धाम पहुंचे. वहां पर उन्होंने विशेष पूजा अर्चना कर तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की. शुक्रवार को दो खिलाड़ी हैलीकॉप्टर से वापस लौटें है.
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like
बिहार में पीएम मोदी की रैली का ऐलान, समस्तीपुर से करेंगे चुनावी अभियान की शुरुआत
सलीम मर्चेंट ने टाइम्स स्क्वायर पर सोनू निगम को दिया अनोखा दीपावली गिफ्ट
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर शोभा यात्रा का किया आगाज
इस तरह की परिस्थितियों में... ऑस्ट्रेलिया ने कैसे बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद की, विराट कोहली ने समझाया