प्रयागराज, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । कर्नलगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह बारिश के दौरान अचानक तेज हवा के झोंके से पीपल के पेड़ की डाल टूटकर सिंचाई विभाग के कर्मचारी पर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि आज सुबह कर्नलगंज थाने को सूचना मिली कि सादियाबाद मोहल्ले में पेड़ की डाल टूटकर गिरने से स्कूटी सवार युवक चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। माैके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पूछताछ की। मृतक की पहचान सुल्तानपुर जिले के निवासी सिंचाई विभाग कर्मी अजय कुमार (45) के रूप में हुई। मृतक यहां कर्नलगंज के सादियाबाद में किराये का कमरा लेकर अकेले रहता था। हादसे के वक्त वह स्कूटी से ड्यूटी जा रहा था। इस संबंध में मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है। आगे की कार्रवाई परिवार के आने पर की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
सीएम रेवंत रेड्डी ने अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात, केंद्रीय परियोजनाओं को मंजूरी देने का किया आग्रह
नेल्सन मंडेला ने रंगभेद के खिलाफ लड़ी अहिंसक लड़ाई, एकता का भी दिया संदेश
जम्मू-कश्मीर : भाजपा प्रदेश इकाई ने कार्यकारिणी का किया ऐलान, तमाम बड़े चेहरों को मिली जगह
इथियोपिया के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने किया एसएसआरजीएसपी का भ्रमण
यौन शोषण के आरोप में डीएसपी निलंबित