नवादा, 27 जून (Udaipur Kiran) । नवादा के मंगर बीघा मोड पर अवस्थित बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के निकट शुक्रवार को भी बैंक के क्षेत्रीय पदाधिकारी के मनमानी तथा गुंडों जैसा व्यवहार से नाराज बैंक के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने एकदिवसीय धरना देकर कार्रवाई नहीं किए जाने के विरुद्ध अनिश्चित आंदोलन के भी चेतावनी दी है।
जिले का रजौली तथा कौवाकोल में भी कर्ममचारियों तथा अधिकारियों ने हंगामा किया । कर्मचारियों तथा अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्रीय अधिकारी बैंक बुलाकर अधिकारियों तथा कर्मचारियों को गालियां देते हुए सी आर बर्बाद कर देने की चेतावनी देते हैं। बार-बार नौकरी से भी बाहर निकालने की बात करते हैं जो उनके मनमानी तथा लाल फीताशाही रवैया का परिचायक है। नवादा तथा शेखपुरा जिले के बिहार ग्रामीण बैंक के सभी शाखों के प्रबंधक से लेकर सभी अधिकारी तथा कर्मचारियों ने धरना देकर क्षेत्रीय प्रबंधक के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए सर्वोच्च अधिकारी से कार्रवाई की मांग की।
धरना पर बैंक अधिकारी शशि शेखर कुमार, अविनाश कुमार ,अक्षय कुमार ,राजेश कुमार ,भानु प्रताप के नेतृत्व में अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने क्षेत्रीय पदाधिकारी के विरोध में नारेबाजी की। धरना पर सेंट्रल कमिटी पटना के अधिकारी महासचिव नदीम अख्तर, सुमन कुमार ,लोकेश चंद्र सिंह, रवि रंजन कुमार ,कर्मचारी संघ के महासचिव कुंदन कुमार राय, बैंकर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, महासचिव प्रमोद कुमार आदि ने कहा कि यह लड़ाई क्षेत्रीय पदाधिकारी को एक चेतावनी मात्र है। अगर इनके रवैया में सुधार नहीं हुआ तो बैंक की स्थिति विरोध के कारण खराब होगी।जिसके लिए वे ही जिम्मेदार होंगे। वेअधिकारी व कर्मचारी को प्रताड़ित करते रहते हैं जो एक गंभीर मामला है
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
You may also like
टी20 चैंपियंस लीग की अब नए स्वरूप में होगी वापसी, आईसीसी की मीटिंग में हुआ फैसला
पत्नी गई थी खाटू श्याम के दर्शन को इधर पति ने रच दिया खौफनाक कांड, एक साथ निकल तीन लाशें, जानें क्या हैं पूरा मामला ?
नशा मुक्त भारत के लिए रोडमैप तैयार, जानिए 'काशी घोषणापत्र' की प्रमुख बातें
साइयारा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, नए सितारों का आगाज़
45 साल की विकासगाथा: जब पूर्व PM इंदिरा गांधी के प्रयास से ऊर्जा का सपना बना उमरिया की पहचान