जयपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News). राजधानी जयपुर के सुभाष चौक थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक जर्जर मकान अचानक ढह गया. हादसे में मलबे के नीचे दबने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब सात बजे हुआ. इस दौरान परिवार के दो बच्चे बाहर खेल रहे थे, जिससे वे बाल-बाल बच गए. मलबे में दबने से धन्नीबाई (60 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि सुनीता (35 वर्ष) घायल हो गईं. सुनीता के पैर में फ्रैक्चर हुआ है और उनका इलाज जारी है.
सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया.
गौरतलब है कि इससे पहले भी 5 सितंबर को सुभाष चौक इलाके में चार मंजिला जर्जर हवेली गिर गई थी. उस हादसे में सात लोग मलबे में दब गए थे और पिता-पुत्री की मौत हो गई थी.
You may also like
बवासीर की बीमारी को जड़ से ख़त्म कर देगी ये 2 रूपये की चीज़!!
देवी-देवता की पूजा करने पर गरीब आदमी गरीब ही रहता है पर यक्ष-यक्षिणी की साधना करने पर गरीब शीघ्र ही अमीर कैसे हो जाता है?
मानसून की वापसी! राजस्थान समेत कई इलाकों में 12 दिन बाद हुई झमाझम बारिश, बढ़ी किसानों की उम्मीदें
पत्नी पर ग़ुस्सा करना इस` व्यक्ति को पड़ गया बहुत महँगा महिला ने चबा लिए 4 लाख रुपए करवाना पड़ा अस्पताल में भर्ती
मेरे फोन में है एक खलीफा : कार्तिक आर्यन का 'बुर्ज खलीफा' के साथ दिखा कूल अंदाज