-सीसीआर में कांवड़ मेला नियंत्रण कक्ष की स्थापना
हरिद्वार, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास में 11 जुलाई से 23 जुलाई तक चलने वाले देश के सबसे बड़े कांवड़ मेले में देश भर से सात करोड़ श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना को देखते हुए प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्थाएं की है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि कांवड मेले में आने वाले श्रद्धालुओं एवं कांवड़ियों की यात्रा को सरल, सुगम एवं सहजता प्रदान करने, सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था और यातायात की व्यवस्थाओं हेतु व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है, जो कि 10 जुलाई अपरान्ह 04 बजे से प्रारम्भ होगी तथा 23 जुलाई, 2025 को जलाभिषेक के उपरांत मेला समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई भी तैनात मजिस्ट्रेट अनुमति के बिना अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित नहीं होगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार नगर क्षेत्र में तथा समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने अपने उप मण्डल में विधि एवं शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु जिम्मेदार रहेंगे। उन्होंने बताया कि फिंचाराम चौहान, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), हरिद्वार (मो०-9520581108 व 9411181108) तहसील हरिद्वार एवं भगवानपुर के कांवड़ मेला क्षेत्र तथा श्री दीपेन्द्र सिंह नेगी अपर जिलाधिकारी (वि०एवं १०) हरिद्वार मो०- (0412368661 4 933839976) तहसील लक्सर एवं रूड़की कावड़ मेला क्षेत्र के नोडल अधिकारी नामित किये गये है, जो समय-समय पर कांवड़ मेले से संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायेगे। उन्होंने बताया कि 16 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 37 जोनल मजिस्ट्रेट व 124 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जोकि मेला अवधिके दौरान दो शिफ्ट में कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि कांवड़ मेले के सफल आयोजन हेतु सीसीआर में कांवड़ मेला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसके लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया, प्रभारी अधिकारी कांवड़ मेला कन्ट्रोल रूम, तथा सहयोग हेतु जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा रावत को तैनात किया गया है। मेला नियंत्रण कक्ष के 24 घण्टे की तर्ज पर संचालन हेतु रोस्टर बनाकर 12 कार्मिकों की तैनाती की गई है।
—-
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
Scarlett Johansson की Jurassic World Rebirth ने चीन में मचाई धूम
धनुष की नई फिल्म D54 की शुरुआत, थलापति विजय के लिए सेट का उपयोग
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नामीबिया, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा
आज की स्कूल सभा के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल
डोनाल्ड ट्रम्प का नया टैरिफ बम, ईराक समेत इन देशों पर लगाया 30% Tariff, भारत के लिए क्या है राहत की बात