जम्मू, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज राजभवन में माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की 36वीं बैठक की अध्यक्षता की. कार्यकारी परिषद ने कई महत्वपूर्ण शैक्षणिक और प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा की और बैठक के दौरान प्रस्तुत विभिन्न एजेंडा बिंदुओं को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी.
उपराज्यपाल ने विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के उद्देश्यों को पूरा करने और एसएमवीडीयू को राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान में बदलने के लिए पाठ्यक्रम को नियमित रूप से अद्यतन करने हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण पहलों और कार्यक्रमों की व्यापक समीक्षा करने का निर्देश दिया.
उन्होंने आजीवन सीखने के कौशल और सामुदायिक जुड़ाव, नामांकन में वृद्धि, उद्योग सहयोग और नेटवर्किंग, अल्पकालिक पाठ्यक्रमों के माध्यम से कौशल संवर्धन, अनुसंधान, नवाचार और ऊष्मायन, पेटेंट, संकाय और कर्मचारियों को मजबूत करने और आगामी शैक्षणिक वर्ष से नए कार्यक्रमों की शुरुआत पर समर्पित ध्यान देने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला.
उपराज्यपाल ने विश्वविद्यालय को हिंदी, डोगरी, फ्रेंच और जर्मन में एकीकृत पाठ्यक्रम प्रदान करने के लिए भाषाओं के लिए एक विशेष संकाय स्थापित करने का निर्देश दिया. उन्होंने विदेशी भाषाओं और तकनीकी पाठ्यक्रमों में नामांकित छात्रों को हिंदी और डोगरी भाषाओं को भी आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर दिया.
उन्होंने एसएमवीडीयू को विश्वविद्यालय के सभी अभिलेखों का पूर्ण डिजिटलीकरण लागू करने का भी निर्देश दिया.
बैठक में विश्वविद्यालय में चल रही परियोजनाओं और निर्माण कार्यों, एनईपी-2020 के कार्यान्वयन, प्रवेश, भर्ती, संकाय कैरियर उन्नति, गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए गैर-कार्यात्मक पदोन्नति, छात्र जीवन चक्र प्रबंधन प्रक्रिया के एंड-टू-एंड डिजिटलीकरण और ई-समर्थ डैशबोर्ड के उपयोग से संबंधित महत्वपूर्ण मामलों की भी समीक्षा की गई.
अध्यक्ष को सूचित किया गया कि विश्वविद्यालय को अब टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज द्वारा उनके कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम के हिस्से के रूप में तीन साल की अवधि के लिए टीसीएस प्राथमिकता कॉलेज के रूप में नामित किया गया है.
प्रो. (डॉ.) प्रगति कुमार कुलपति माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय ने अनुमोदन और अनुसमर्थन के लिए कार्यकारी परिषद के समक्ष विभिन्न एजेंडा आइटम प्रस्तुत किए.
बैठक में प्रो. (डॉ.) प्रगति कुमार कुलपति एसएमवीडीयू; प्रो. उमेश राय कुलपति जम्मू विश्वविद्यालय; अहमदाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति और प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. पंकज चंद्रा; राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान अमेठी के निदेशक प्रो. ए.एस.के. सिन्हा; आईआईटी जम्मू के निदेशक प्रो. मनोज सिंह गौड़; उपराज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ. मंदीप के. भंडारी आदि अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
Government Jobs: बीएसएफ की इस भर्ती के लिए 16 अक्टूबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जान लें आप
टाइम मशीन होती तो ममता बनर्जी को बाबर के युग में भेज देते: सुकांत मजूमदार
रेलवे ट्रैक पर गिरी बाइक उठाने में कट गया युवक, दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल
सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' : जीने का सलीखा सिखाने वाली 'राम की शक्ति पूजा', 'सरोज स्मृति' जैसी रचनाओं के रचयिता
रोहित-विराट ICC WORLD CUP 2027 खेलेंगे या नहीं? गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेस में किया साफ़, दे दिया सबसे बड़ा सवाल का जवाब