नई दिल्ली, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुख्यात हिमांशु भाऊ गैंग के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान हरियाणा निवासी सुमित (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी के हर्ष इंदौरा ने बुधवार को बताया कि आरोपित सुमित मोहन गार्डन थाने में दर्ज हत्या के एक मामले में भी वांछित था। इस हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात हिमांशु भाऊ गैंग ने ली थी। डीसीपी के अनुसार, चार अगस्त को मोहन गार्डन इलाके में अज्ञात हमलावरों ने मोहित डागर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। गंभीर रूप से घायल मोहित को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद हमलावर लाल-काले रंग की बाइक पर फरार हो गए। जांच के दौरान दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ में सुमित का नाम सामने आया।
डीसीपी ने बताया कि 26 अगस्त को क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली कि सुमित नरेला-बवाना रोड पर किसी से मिलने आने वाला है और उसके पास अवैध हथियार भी हो सकते हैं। सूचना को पुख्ता कर पुलिस ने इलाके में जाल बिछाया और सुमित को मौके पर दबोच लियाा। तलाशी में उसके पास से पिस्टल और कारतूस बरामद किए।
पुलिस पूछताछ में आरोपित सुमित ने बताया कि उसने केवल आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की है। आर्थिक तंगी और पिता की डेढ़ साल पहले हुई मौत के बाद वह अपराध की राह पर चल पड़ा। इसी साल फरवरी में उसे आर्म्स एक्ट में हरियाणा पुलिस ने पकड़ा था। जहां जेल में उसकी मुलाकात हिमांशु भाऊ गैंग के बदमाशों से हुई। जेल से बाहर आने के बाद उसने गैंग के सदस्यों रमन उर्फ फौजी, करन और पोंगी से संपर्क बनाए रखा।
दो अगस्त को गैंग के सदस्य गांव आए और सुमित व उसके साथी अमन को दिल्ली में हत्या के लिए बाइक की व्यवस्था करने को कहा। बाइक की खरीद अमन के आधार कार्ड से की गई और उसी का इस्तेमाल वारदात में हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
क्यों वर्जित है मक्का मदीना में गैर-मुस्लिमों का प्रवेश? जानिए ऐसा सच जो आपको नहीं पता होगा`
RPSC में फर्जी दिव्यांग प्रमाण-पत्र का खेल पकड़ में आया, मेडिकल जांच अनिवार्य करने से कई अभ्यर्थियों में हड़कंप
Rajasthan Weather Alert: जयपुर से सवाई माधोपुर तक मूसलाधार बारिश का कहर, अगले 72 घंटे के लिए जारी हुआ सबसे बड़ा अलर्ट
प्रधानमंत्री मोदी आज शाम जापान रवाना होंगे, भारत-जापान शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल
जर्मन कप : केन के आखिरी मिनट के गोल से बायर्न म्यूनिख की जीत