हरिद्वार, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । एसएमजेएन पीजी कालेज के प्रांगण मे उत्तरांचल पंजाबी महासभा व रोटरी क्लब हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम के आयोजको को बधाई देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील बत्रा ने कहा कि वृक्ष हमारी जीवन रेखा हैं। लगातार हो रही ग्लोबल वार्मिंग व बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रण में लाने के लिए हम सबको अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए और उन्हें खाद पानी देकर वृक्ष बनने में सहायता करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि उत्तरांचल पंजाबी महासभा न केवल सामाजिक सरोकारों अपितु पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपनी अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने रोटरी क्लब हरिद्वार के पदाधिकारियों की भी पौधरोपण के इस सामूहिक प्रयास हेतु प्रशंसा की।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए प्रयास भविष्य की पीढि़यों के लिए स्वस्थ जीवन रूपी फल देंगे।
इस कार्यक्रम में उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से सुनील अरोड़ा, अनिल कुमार कुमार, जगदीश लाल पाहवा, प्रदीप कालरा, हिमांशु चोपड़ा, पार्षद परविंदर सिंह, राजू ओबेरॉय, कामिनी सड़ाना, आशी भारद्वाज पार्षद, देवेंद्र चावला, प्रवीण अरोड़ा आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
कटरा भूस्खलन : श्री माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रा अस्थायी रूप से स्थगित
ममता बनर्जी का केंद्र पर हमला, बोलीं– वोटिंग अधिकार छीनने नहीं दूंगी
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक और मेंबर गिरफ्तार
'जटाधारा' में शिल्पा शिरोडकर का पहला लुक आया सामने
आधार कार्ड की फोटो अपडेट करने की प्रक्रिया: जानें कैसे करें