-मेहमान प्रधानमंत्री श्री काशी विश्वनाथ दरबार में लगाएंगे हाजिरी, विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती के साक्षी बनेंगे
वाराणसी,10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी काशी में बुधवार शाम को आएंगे। तीन दिवसीय प्रवास के लिए शहर में आ रहे मॉरीशस के प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारी है। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना उनकी अगवानी करेंगे। एयरपोर्ट पर ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।
मेहमान प्रधानमंत्री के लिए एयरपोर्ट से नदेसर स्थित होटल ताज तक शहर को आकर्षक ढंग से सजाया-संवारा गया है। रास्ते में जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ता, काशीवासी और स्कूली बच्चे भारत और मॉरीशस के राष्ट्रीय ध्वज लहरा कर उनका स्वागत करेंगे। 11 स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
वाराणसी प्रवास में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम विवेकानंद क्रूज से गंगा में भ्रमण के साथ दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती देखेंगे। इसके बाद वे कड़ी सुरक्षा के बीच नमो घाट से होकर वापस होटल लौटेंगे। रात्रि प्रवास के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ दोनों देशों के द्विपक्षीय वार्ता में भाग लेंगे। बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी गुरूवार पूर्वांह वाराणसी आ जाएंगे। वैश्विक कूटनीति के दृष्टि से महत्वपूर्ण बैठक में व्यापारिक, सांस्कृतिक और विरासत सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। प्रशासनिक अफसरों के अनुसार 12 सितंबर की सुबह मॉरीशस के प्रधानमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और लगभग 10 बजे अयोध्या रवाना हो जाएंगे।
—-
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
मेरे लिए बियर... मिचेल स्टार्क की वाइफ एलिसा हिली भी गजब हैं, भारत को हराने के बाद यूं ली मौज
Travel Tips: हनीमून कर रहे हैं प्लॉन तो फिर चले जाएं घूमने के लिए आप भी इन खूबसूरत जगहों पर
एम्स के टॉप डॉक्टर की ऐसी करतूत... PMO तक पहुंचा मामला, नर्स की शिकायत पर हो गए सस्पेंड
ऑपरेशन चक्रव्यूह की बड़ी सफलता: प्रतापगढ़ पुलिस ने 25,000 रुपये के इनामी बदमाश नदीम पठान को दबोचा
आर्थिक विज्ञान में स्वेरिग्स रिक्सबैंक नोबेल पुरस्कार 2025: दो अमेरिकी और एक ब्रिटिश प्रोफेसर को