कठुआ, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सरदार पृथ्वीनंदन सिंह पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय कठुआ में पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस कर्मियों के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि दी गई.
इस परेड में संस्थान के स्टाफ सदस्यों और प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. एसपीएस पीटीएस कठुआ की प्रधानाचार्या मंजीत कौर जेकेपीएस, स्टाफ सदस्यों और प्रशिक्षुओं ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान शहीद पुलिसकर्मियों को याद कर भावुक क्षण भी देखने को मिले. प्रधानाचार्या एसएसपी मंजीत कौर ने बताया कि पुलिस स्मृति दिवस हर साल 21 अक्टूबर को मनाया जाता है जो उन पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है.
उन्होंने कहा कि कहा कि पुलिसकर्मियों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी देश की सुरक्षा और शांति के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने से भी नहीं हिचकिचाते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like
एमी विर्क ने साझा किया करियर का सबसे भावनात्मक पल, जब 'हरजीता' को मिला था राष्ट्रीय पुरस्कार
परिणीति चोपड़ा के 37वें बर्थडे पर नए नवेले पापा राघव चड्ढा ने दी अनोखे अंदाज में बधाई, दिखाई 4 अनदेखी तस्वीरें
अगले हफ्ते तीन दिवसीय दौरे पर जापान पहुंचेंगे राष्ट्रपति ट्रंप, पीएम ताकाइची से करेंगे मुलाकात
Bihar Congress Candidates List 2025: कांग्रेस ने 61 प्रत्याशियों के साथ कसी कमर, देंखे पार्टी उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
ऑफर्स की वजह से फेस्टिव सीजन में बढ़ी स्मार्टफोन की बिक्री, असली डिमांड कमजोर, साल के अंत तक मंदी!