रायगढ़, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के कापू थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित युवक को उसके घर से दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह कार्रवाई उस वक्त की गई जब एक युवती ने शुक्रवार 18 जुलाई को थाना कापू में रिपोर्ट दर्ज कराई कि युवक तुलसी राठिया ने शादी का झांसा देकर लंबे समय तक उसके साथ शारीरिक शोषण किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता की मुलाकात आरोपित तुलसी राठिया (24 वर्ष) से वर्ष 2020 में एक शादी समारोह के दौरान हुई थी। इस मुलाकात के बाद आरोपित ने युवती से उसका मोबाइल नंबर लेकर संपर्क बनाना शुरू किया। कुछ समय बाद उसने प्रेम का इज़हार कर शादी का वादा किया और इसी बहाने पहली बार गांव के बाहर खेत में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। युवती के अनुसार, उसके मना करने के बावजूद आरोपित ने कई बार अपने घर में भी जबरन संबंध बनाए और जब भी शादी की बात की, वह टालमटोल करता रहा। अंततः अब आरोपित ने शादी से साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद पीड़िता ने साहस कर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
कापू थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित अपने घर में ही छिपा हुआ है, जिस पर रविवार दोपहर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई में कापू थाना प्रभारी उप निरीक्षक इगेश्वर यादव, सहायक उप निरीक्षक कमल राजपूत, प्रधान आरक्षक हेमंत चन्द्रा, सुमेश गोस्वामी, आरक्षक विद्या पटेल और हमराह स्टाॅफ की विशेष भूमिका रही। पुलिस की यह कार्रवाई महिला सुरक्षा को लेकर उसकी तत्परता और संवेदनशीलता का परिचायक है।
—————
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान
You may also like
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं नितीश कुमार रेड्डी : रिपोर्ट
लेसेथो पहुंचे विदेश राज्य मंत्री मार्गेरिटा, हुआ भव्य स्वागत
तृणमूल की 'शहीद दिवस रैली' पर दिलीप घोष ने कहा, 'भाजपा के कार्यक्रम में भाग लूंगा'
सितंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया जा सकता है
स्व. प्रभाष जोशी ने पत्रकारिता को लोकमंगल का माध्यम बनाया : शुक्ल