पटना, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सारण पुलिस ने नवजात शिशु के खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही नवजात को सकुशल बरामद किया है.
सारण के वरीय Superintendent of Police डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक 26.09.2025 को जनता बाजार थाना में एक महिला द्वारा आवेदन दिया गया, जिसमें आरोप लगाया गया कि जनता बाजार थानाक्षेत्र के निवासी हरिकिशोर प्रसाद पिता रामप्रीत प्रसाद, ग्राम भटवलिया, जो संगम ऑर्केस्ट्रा पार्टी का संचालक है, एवं उसके भाई उपेन्द्र सिंह, पिता स्व० रामप्रीत प्रसाद, जो माँ दुर्गा नर्सिंग होम नामक फर्जी क्लिनिक चलाता है, द्वारा महिला का प्रसव उक्त क्लिनिक में कराया गया था.
आवेदिका के अनुसार प्रसव के उपरांत अभियुक्तों ने अधिक राशि की मांग करते हुए नवजात शिशु को जबरन छीन लिया तथा किसी व्यक्ति को बेच दिया. इस संदर्भ में आवेदिका के लिखित आवेदन के आधार पर जनताबाजार थाना कांड सं0-228/25 दर्ज किया गया.
वरीय Superintendent of Police ने बताया कि इस संदर्भ में उनके निर्देशन में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा प्राप्त आसूचना के आधार पर छापामारी कर गिरोह के सरगना आर्केष्ट्रा संचालक हरिकिशोर प्रसाद को दिनांक 27.09.2025 को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसका भाई उपेन्द्र सिंह अपने दोस्त सोनु गिरी, पिता तारकेश्वर गिरी, ग्राम रसुलपुर, थाना-दरौन्दा, जिला सिवान के द्वारा उक्त नवजात शिशु को 5 लाख रूपये में किसी व्यक्ति को बेच दिया.
प्रियंका कानूनगो, सदस्य राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पत्र के आलोक में सारण पुलिस की विशेष टीम द्वारा अभियुक्त हरिकिशोर प्रसाद के निशानदेही पर मिशन मुक्ति फाउन्डेशन, रेस्कयू फाउन्डेशन दिल्ली, Gujarat राज्य के बडोदरा पुलिस टीम के सहयोग से छापामारी कर अभियुक्त सोनु गिरी को बडोदरा से गिरफ्तार किया गया. जिसे विधिवत ट्रांजिट रिमांड पर जिला सारण लाया गया है, जिसकी निशानदेही पर उसके द्वारा 5 लाख में बिक्री किये गये नवजात शिशु को सिवान जिले के मुफस्सिल थानान्तर्गत ग्राम उखई स्थित नीरज पासवान, पिता सुरेन्द्र मांझी के घर से सकुशल बरामद किया गया.
वर्तमान में प्रकरण का अनुसंधान जारी है तथा अन्य संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही हैं. साथ ही उक्त फर्जी क्लिनिक की जांच कर अन्य संलिप्त व्यक्त्यिों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है. शीघ्र अनुसंधान पूर्ण कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दोषियों को कड़ी से कडी सजा दिलवायी जायेगी.
सभी सुधिजनों से सारण पुलिस ने अपील की है कि इस प्रकार की सूचना या कोई जानकारी हो तो कृपया आवाज दो की हेल्पलाइन नं0-9031600191 पर दें. कृपया सूचना दें सहयोग करें.
पुलिस ने इस मामले में हरिकिशोर प्रसाद, पिता-रामप्रीत प्रसाद, ग्राम-भटवलिया, थाना-जनताबाजार, जिला सारण, सोनु गिरी, पिता-तारकेश्वर गिरी, ग्राम रसुलपुर, थाना-दरौन्दा, जिला-सिवान, नीरज पासवान, पिता सुरेन्द्र मांझी, ग्राम-उखई, थाना-मुफस्सिल, जिला-सिवान शामिल हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त
You may also like
IND vs WI: केएल राहुल ने गिराई बेल्स, मैदान से बाहर जाने लगे खिलाड़ी, फिर अंपायर ने सभी को वापस बुला लिया
कुलदीप यादव ने तोड़ी वेस्टइंडीज की कमर, 68 साल से चले आ रहे वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की
शराब नहीं, ये 5 ज़हर चुपचाप कर रहे` हैं. लिवर को बर्बाद – नंबर 3 तो हर घर में है!!
पहली पारी में सिर्फ 248 रन पर ऑलआउट हुई वेस्टइंडीज, भारत ने दिया फॉलोऑन
महिला को सालों से आती थी डकारें डॉक्टर` के पास गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन