उदयपुर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यरत संगठन ग्रीन सेवियर्स की बैठक बुधवार को अरण्य कुटीर में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता राहुल भटनागर ने की. बैठक में सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक आर.के. जैन ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की और वे ग्रीन सेवियर्स के 21वें सदस्य बने.
इस अवसर पर सभी सदस्यों ने जैन का स्वागत कर उन्हें बधाई दी. जैन ने अपने औधपुर कार्यकाल के संस्मरण साझा किए और बताया कि उन्होंने जोधपुर में अपने पद के साथ-साथ 13 माह तक मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) का दायित्व भी संभाला.
उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल के दौरान विभाग ने गोडावण (Great Indian Bustard) के प्रजनन और पालन में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कीं. इसके अलावा जोधपुर में विभिन्न स्थानों पर ईको-टूरिज्म साइटों का विकास किया गया, जिसका श्रेय उन्होंने अपने मेवाड़ क्षेत्र के अनुभव को दिया.
जैन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं और ग्रीन सेवियर्स जैसे संगठनों की भूमिका इसमें अत्यंत महत्वपूर्ण है.
You may also like
SBI FD Scheme 2025: पैसा बढ़ाने का सबसे सुरक्षित तरीका, जानें कितना मिलेगा मुनाफा!
मायके में बच्चे पालने में बिजी थी बीवी, दामाद ने कर लिया ससुर संग अफेयर! बोला- वो मुझे सेक्सी…
Dussehra 2025 upay: आपको भी अगर चाहिए धन ही धन तो फिर दशहरा की रात करें आप भी ये उपाय
Ketu Effects In Kundali : कभी बुद्धि भ्रम के कारण दुःख व हानि देता है केतु, तो कभी करता है मालामाल
गठिया अस्थमा और कब्ज का अचूक इलाज` है जिमीकंद. जानिए कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा