इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शकों के मनोरंजन के लिए कई फिल्में धूम मचा रही हैं, जिनमें रजनीकांत की ‘कुली’ भी शामिल है। 14 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म को समीक्षकों से सराहनीय प्रतिक्रिया मिली है। रिलीज के साथ ही ‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत करते हुए कब्जा जमा लिया है। अब पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं, और ये बेहद प्रभावशाली हैं।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार रजनीकांत की ‘कुली’ ने रिलीज के पहले दिन यानी गुरुवार को लगभग 65 करोड़ रुपये की कमाई की। ये शुरुआती आंकड़े हैं, जिनमें आधिकारिक पुष्टि के बाद मामूली बदलाव संभव है। माना जा रहा है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में और उछाल आएगा। करीब 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म में रजनीकांत के दमदार एक्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है, और प्रशंसक उनकी अदाकारी के कायल हो गए हैं।
‘कुली’ का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है, जो रजनीकांत के साथ उनका पहला प्रोजेक्ट है। फिल्म में रजनीकांत देवा के किरदार में नज़र आ रहे हैं, जिनका दमदार एक्शन दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। उनके साथ नागार्जुन, सौबिन शाहिर, उपेंद्र, श्रुति हासन, सत्यराज और आमिर खान जैसे सितारे भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। बॉक्स ऑफिस पर ‘कुली’ की टक्कर इन दिनों ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ से हो रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
ग्राम चौकीदार व प्रहरी के मानदेय में एक हजार रुपए की होगी वृद्धि : मुख्यमंत्री
स्वतंत्रता दिवस पर सरकार की जनता को सौगात नहीं, पुराने संस्थान शिफ्ट करना गलत: जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री ने हिम भोग गेहूं का आटा, दलिया और हल्दी उत्पादों को किया लॉन्च
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना सराहनीय कदम : जयराम ठाकुर
कांगड़ा में पंजाब के श्रद्धालुओं का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत, 25 घायल