फिरोजाबाद, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना फरिहा पुलिस टीम ने मंगलवार को महिला की गला दबाकर हत्या करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुरानी रंजिश के कारण महिला की हत्या हुई थी।
थाना फरिहा क्षेत्र अन्तर्गत 24 अगस्त को गांव लखी जंगल में इसी गांव की रामलली का शव मिला था। वह एक दिन पूर्व बकरी चराने गई थी जिसके बाद लापता हो गई थी। महिला की हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष फरिहा राजीव कुमार ने पुलिस टीम के साथ मंगलवार को महिला की हत्या करने वाले अभियुक्त संतोष कुमार पुत्र सोनेलाल निवासी लखी जंगल को मुस्तफाबाद रोड पक्की नहर के पास से गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष के अनुसार अभियुक्त संतोष से कडाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि पुरानी रजिंश के चलते उसने खेत मे बकरी चराने गयी महिला का हाथ से गला दबाकर हत्या कर दी और शव को खेत मे फेंक दिया था।
पुलिस ने अभियुक्त संतोष को न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
फैंटास्टिक फोर: पहले कदमों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
आनंदमयी मां : करुणा और भक्ति की साक्षात मूर्ति, समाज में आध्यात्मिकता की जगाई ज्योति
दिल्ली में नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स पर व्यापारी सम्मेलन का सफल आयोजन
गोवा में फिडे विश्व कप 2025, पीएम मोदी बोले- भारत को मेजबानी पर बेहद खुशी है
इटावा: आनंद बिहार से दरभंगा जाने वाली अमृत भारत ट्रेन में आग की सूचना से हड़कंप