हाथरस, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) . सहपऊ कस्बे में एक ज्वैलरी शॉप से दो ठगों ने चार सोने की अंगूठियां चुरा लीं. यह घटना धर्मशाला रोड स्थित लोहिया जी ज्वैलर्स में दोपहर 3 बजे के बाद हुई. दुकान पर मालिक नरेंद्र कुमार गुप्ता के बच्चे बैठे थे.
दो व्यक्ति दुकान पर आए और सोने का ओम मांगा. मना करने पर उन्होंने दो चूड़ी दिखाईं. उन्होंने इन चूड़ियों में लाख भरवाने की बात की. इसके बाद उन्होंने चार सोने की अंगूठियां देखने की बात कही. एक-एक करके दोनों दुकान से चले गए और वापस नहीं लौटे. आधे घंटे तक ठगों के न लौटने पर बच्चों ने परिजनों को सूचना दी. जब एक स्वर्णकार से ठगों द्वारा दी गई चूड़ियों की जांच कराई गई तो वे पीतल की निकलीं. चोरी की गई अंगूठियों की कीमत करीब 1.25 लाख रुपये है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीओ अमित पाठक ने बताया कि ठगी की शिकायत मिल गई है इसका मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like
इंदौर के कपड़ा बाज़ार से मुसलमानों को क्यों निकाला जा रहा है?
PAK vs SA: साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा, फ्लॉप कप्तान को ही फिर सौंपी गई कप्तानी
पाकिस्तानी एजेंट ने उगले गोपनीय राज ISI से सीधा संबंध, मोबाइल फोन से मिले हैरान कर देने वाले सीक्रेट्स
पत्नी को फ्लैट गिफ्ट करना टैक्स फ्री तो है, लेकिन क्या आप जानते हैं इसके छुपे हुए नियम और आने वाले टैक्स का सच
सपा का नया सियासी दांव: दलित वोट बैंक पर 'वोट चोरी' का हथियार, बसपा की कमजोरी पर निशाना