अगली ख़बर
Newszop

उदयपुर में आज 7 अक्टूबर को कई क्षेत्रों में निर्धारित बिजली कटौती, जानें कहाँ-कहाँ रहेगा असर

Send Push

उदयपुर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). विद्युत विभाग द्वारा मेंटेनेंस कार्य के चलते आज मंगलवार, 7 अक्टूबर को उदयपुर शहर और आसपास के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे आवश्यक कार्य समय से पहले निपटा लें.

image सुबह 10 बजे से दोपहर 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी इन क्षेत्रों में:

पीएचइडी कार्यालय, पनेरियों की मादड़ी, नेमिनाथ कॉलोनी, न्यू ट्रैक ऑफ सेट, आजाद नगर, शिवनगर, महावीर नगर, कुंभा नगर, चिराग कॉम्प्लेक्स, जनकपुरी, मयूर कॉम्प्लेक्स, नरेंद्र नगर, राज रतन गार्डन, 120 फीट माली कॉलोनी रोड, महावीर कॉलोनी, वर्धमान कॉम्प्लेक्स, विनायक नगर, हनुमान मंदिर, पानी की टंकी के आसपास, गांधी स्टील, गंगेश्वर, हीरा इंजीनियरिंग, एचडीएफसी बैंक के पास, होटल मनवार, बड़ी गांव, हवाला रोड, मोया चौराहा, टाइगर हिल, बड़गांव तहसील ऑफिस, नारायण सेवा, बड़ी रोड, टीबी हॉस्पिटल, उपली बड़ी, नाई, बुजड़ा, गोरेला, ताज अरावली, कोड़ियात, नया गुड़ा, नया खेड़ा, चौकड़िया, पोपल्टी, अलसीगढ़, ऊंदरी, पीपलवस, पाई, ट्राइडेंट, रेडीशन, उदय विलास होटल, सिटी पैलेस, हर्ष नगर, राता खेत, डूंगरपुर हाउस, सीसारमा गांव, बुझड़ा रोड, सीता माता मंदिर, सज्जन नगर, ए ब्लॉक, सज्जन नगर कच्ची बस्ती, गांधीनगर डी ब्लॉक, धोली मगरी, मस्तान पिया कॉलोनी, रानी रोड, शिल्पग्राम, छोटा हवाला, गुलशन नगर, रामपुरा, श्रीनगर कॉलोनी, अंबाबाड़ी, बड़ा हवाला, भीलू राणा कॉलोनी लाल मगरी, गांधीनगर, रजा कॉलोनी, मल्ला तलाई, अंबा माता स्कीम, टीचर्स कॉलोनी, ओटीसी, सज्जन नगर बी ब्लॉक, एकलव्य कॉलोनी, दूधिया गणेश जी, हरिदास जी की मगरी, जाड़ा गणेशजी और ब्रह्मपोल व आसपास के संबंधित क्षेत्र.

image सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी इन क्षेत्रों में:

बीडीओ कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर, ए ब्लॉक, बी ब्लॉक, देवनारायण नगरी, खरवा कुई, रामदूत अपार्टमेंट बलीचा, आवरीमाता कॉलोनी व संबंधित क्षेत्र.

image सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी इन क्षेत्रों में:

न्यू भोपालपुरा, अशोक नगर, गली नंबर 2, मोक्ष मार्ग, सीपीएस स्कूल, पन्ना विहार, जैन कॉलोनी, सिद्धार्थ नगर, 100 फीट रोड, शोभागपुरा, मयंक कॉलोनी, राम लक्ष्मण वाटिका व आसपास के क्षेत्र.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें