बड़गाम, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) .
प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख (पीसीसीएफ/एचओएफएफ), एस.के. गुप्ता ने आज पीर पंजाल वन प्रभाग का क्षेत्रीय दौरा किया और विशेष परियोजना तोसामैदान (कैम्पा) के तहत चल रहे नर्सरी प्रबंधन कार्यों और विकासात्मक गतिविधियों का जायजा लिया.
इस दौरान प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने विभिन्न वनरोपण और संरक्षण कार्यों का विस्तृत निरीक्षण किया. बताया गया कि परियोजना के तहत 1.5 लाख से अधिक शंकुधारी और चौड़ी पत्ती वाले पौधों के रोपण के माध्यम से 207 हेक्टेयर क्षीण वन क्षेत्र का पुनर्वास किया गया है.
प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने क्षीण वन क्षेत्रों को और अधिक पुनर्स्थापित करने और क्षेत्र के हरित आवरण को बढ़ाने के लिए कम्पार्टमेंट एस-8बी में शीतकालीन वृक्षारोपण अभियान का भी शुभारंभ किया.
बाद में, प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने वन सुरक्षा बल (एफपीएफ) गामा यूनिट के-03 के कामकाज का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान, पीसीसीएफ ने इकाई के अधिकारियों और कर्मियों के साथ बातचीत की और वन संरक्षण के लिए उनकी परिचालन तैयारियों, क्षेत्रीय उपकरणों और तैनाती तंत्र का जायजा लिया.
पीसीसीएफ ने इकाई को अतिक्रमण और लकड़ी की तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए संवेदनशील वन क्षेत्रों में गश्त और निगरानी गतिविधियों को तेज करने का निर्देश दिया.
उनके साथ मुख्य वन संरक्षक, कश्मीर, इरफान रसूल वानी; प्रभागीय वनाधिकारी, पीर पंजाल वन प्रभाग, बडगाम, सैयद वसीम, उप निदेशक, वन सुरक्षा बल, मुहम्मद सरवर शाह, वन विभाग के रेंज अधिकारी और सहायक निदेशक भी मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / SONIA LALOTRA
You may also like

बिहार चुनाव: राहुल गांधी 29 को करेंगे पहली रैली, महागठबंधन का घोषणापत्र कल; प्रियंका भी जल्द संभालेंगी मोर्चा

'मैं मोहनलाल का बेटा हूं तो मुझे अच्छा क्यों लगना चाहिए...' जब सुपरस्टार के बेटे प्रणव ने दिया था दो टूक जवाब

Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने कराया एक और शांति समझौता, थाईलैंड और कंबोडिया ने किए सीजफायर समझौते पर हस्ताक्षर

घी और शराब डालकर लगाई आग... गर्लफ्रेंड ने पूर्व प्रेमी संग मिलकर की हत्या, UPSC छात्र के मर्डर में सनसनीखेज खुलासा

सरकार के रुख और सुप्रीम कोर्ट की सहमति के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयर में 13% से ज्यादा की तेजी, जानें पूरा मामला




