सोनभद्र, 24 अप्रैल . पिपरी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कपड़े व अन्य साक्ष्य बरामद किए जा रहे थे, तभी वह सिपाही की राइफल छीनकर भागने लगा. मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी. उसे गिरफ्तार करने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने गुरुवार को बताया कि थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बुधवार को थाना में तहरीर देकर बताया कि उसका दामाद सूरत में रहता है. पिछले चार माह से 11 साल की नातिन काे लेकर बेटी उनके संग रह रही है. बुधवार की शाम खेलते-खेलते नातिन गायब हो गई तो उसे खोजना शुरू किया गया. पास के एक मकान से नातिन के रोने की आवाज पर परिवार के लोग वहां पहुंचे तो कमरे का दरवाजा खटखटाया. इस पर मंजर खान अपने अस्त-व्यस्त कपड़ों को सही करते हुए दरवाजा खोला और परिवार को देखकर भाग गया. कमरे के अंदर घरवाले पहुंचे तो देखा कि बच्ची बिना कपड़ों के एक कोने में खुद को छिपाते हुए रो रही थी.
पूछने पर बच्ची ने बताया कि आरोपित मंजर ने उसका मुंह दबाकर उसके साथ गलत काम किया है. परिवार से तहरीर मिलते ही पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जांच में लगी पुलिस टीम रात भर आरोपी से घटना के समय पहने गए कपड़ों के बारे में पूछती रही, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया. गुरुवार सुबह उसने बताया कि वह अपने कपड़ों को खाड़पाथर के पास छिपाया है. इसके बाद पुलिस टीम आरोपी को लेकर मौके पर पहुंची और कपड़े को बरामद कर वापस लौटने लगी. तभी उसने एक कांस्टेबल की राइफल छीनकर भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग का प्रयास किया. पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली आरोपी के पैर में लगी और वह घायल हो कर जमीन पर गिर पड़ा. पुलिस टीम ने आरोपी को इलाज के लिए म्योरपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. मामलें में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
/ पीयूष त्रिपाठी
You may also like
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के अध्यक्ष ने प्रेमानंद महाराज को बताया ढोंगी, बोले – अपना पाखंड बंद कर दें वरना <- ♩
IPL के सबसे मशहूर झगड़े: विराट कोहली का नया मिजाज जो दुनिया ने देखा
जल संसाधन मंत्री का परवन बांध दौरा! डूब क्षेत्र में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, मुआवजे का दिया भरोसा
क्या मंदिर में रखनी चाहिए पितरों की तस्वीर, जानिए कितना सही और कितना गलत ♩
क्रासुला पौधा: धन आकर्षित करने का एक अद्भुत उपाय