अगली ख़बर
Newszop

एमपी ट्रैवल मार्ट में हुई बी2बी बैठकें, देश-विदेश के पर्यटन निवेशक व टूर ऑपरेटर हुए शामिल

Send Push

– एमपीटीएम के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय खरीदारों तक पहुँचा मप्र पर्यटन का आकर्षण

भोपाल, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित तीन दिवसीय Madhya Pradesh ट्रैवल मार्ट 2025 के दूसरे दिन sunday को एमवीएम ग्राउंड्स में बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) बैठकों का आयोजन हुआ. इसमें विभिन्न सत्रों में देश-विदेश के पर्यटन निवेशकों, टूर ऑपरेटरों, होटल प्रतिनिधियों और ट्रैवल एजेंसियों के बीच गहन संवाद हुआ. इन बैठकों का उद्देश्य पर्यटन क्षेत्र में नई साझेदारियों को बढ़ावा देना और मध्यप्रदेश के विविध पर्यटन स्थलों, उत्पादों एवं कला को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करना था.

बी2बी बैठकों में 121 सेलर्स स्टॉल स्थापित किए गए, जिनमें Madhya Pradesh सहित देश के विभिन्न हिस्सों के होटल समूह, रिजॉर्ट, टूर एजेंसियाँ और ट्रैवल कंपनियों ने सहभागिता की. बी2बी सत्रों में 87 अंतररार्ष्टीय टूर ऑपरेटर, ट्रैवल मीडिया प्रतिनिधि और इन्फ्लुएंसर्स ने सहभागिता की.

बैठकों को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किए जाने की व्यवस्था भी की गई, जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय बायर्स को Madhya Pradesh में उपलब्ध पर्यटन संभावनाओं, निवेश अवसरों और नवीन परियोजनाओं की सीधी जानकारी उपलब्ध कराना था. इससे राज्य की पर्यटन क्षमता का प्रसार उन बाजारों तक हुआ, जिससे Madhya Pradesh की वैश्विक स्तर पर पहुँच सशक्त हुई.

बी2बी सत्रों में Madhya Pradesh के प्रतिष्ठित होटल समूह — ताज, हयात, मैरियट और चंदेला ने अपनी सेवाएँ प्रस्तुत कीं. जंगल कैंप इंडिया, सिंगी नावा, तथास्तु रिजॉर्ट्स और बाघ विलास जैसे प्रमुख रिजॉर्ट्स ने भी सहभागिता की. ग्रामीण पर्यटन के होमस्टे संचालकों ने भी अपनी सेवाओं की जानकारी दी. प्रदेश में होमस्टे के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन-आधारित रोजगार में निरंतर वृद्धि हो रही है.

नवाचार के तहत वीआर (Virtual Reality), “आंखों देखी” और मंदिरों के लाइव दर्शन सेवाओं जैसी अत्याधुनिक तकनीकें भी प्रस्तुत की गईं. वेलनेस कंपनियों, हेरिटेज होटल्स, जहानुमा, अमर महल, ओरछा और मध्यप्रदेश के हस्तशिल्प उत्पादकों जैसे चंदेरी वीविंग तथा जरी-जरदोजी इकाइयों ने भी अपने उत्पाद प्रदर्शित किए.

(Udaipur Kiran) तोमर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें