मंगलौर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ ज़िले में स्थित धार्मिक केंद्र धर्मस्थला गांव में शव दफ़नाने का खुलासा होने के बाद अब बड़ी बहस छिड़ गई है। इसी संदर्भ में पुण्यक्षेत्र संरक्षण समिति ने धार्मिक केंद्रों की सुरक्षा के लिए 24 अगस्त को धर्मस्थला में एक विशाल धर्म रक्षा सम्मेलन करने का प्रस्ताव रखा है।
दरअसल, विश्व हिंदू परिषद और भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही धर्मस्थला गांव में शवाें काे दफनाने की घटना को हिंदू विरोधी अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र करार देते हुए कुछ लाेगाें पर गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुण्यक्षेत्र संरक्षण समिति ने धर्म संरक्षण सम्मेलन करने की याेजना बनाई है।
इस सम्मेलन में दस हजार से अधिक लोगाें के भाग लेने की उम्मीद है। इस सम्मेलन का उद्देश्य धार्मिक केंद्रों पर हमलों के खिलाफ एकजुटता का संदेश देना है। इस सम्मेलन में प्रख्यात विचारक चक्रवर्ती सुलिबेले दीक्षुशी मुख्य भाषण देंगे, जिसमें राज्य के प्रमुख हिंदू नेता, धार्मिक नेता और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। सम्मेलन में धार्मिक केंद्रों की गरिमा की रक्षा और भ्रामक सूचनाओं को रोकने के उपायों पर चर्चा की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि धर्मस्थला गांव में श्री मंजूनाथ स्वामी मंदिर दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक केंद्रों में से एक है और सदियों से यहां भक्तों की आस्था जुड़ी है।पिछले माह में एक पूर्व सफाई कर्मचारी ने आरोप लगाया था कि धर्मस्थल में सैकड़ों शव दफनाए गए हैं। इस शिकायत के आधार पर, राज्य सरकार ने मामला एक विशेष जांच दल (एसआईटी) को सौंप दिया गया है। जांच के तहत चिन्हित स्थानों पर खुदाई के दाैरान 4 अगस्त को एक स्थान पर कुछ मानव कंकाल मिले थे, जबकि अन्य स्थानों पर अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है। एसआईटी की देखरेख में अभी भी धर्मस्थल के आसपास के वन क्षेत्र में खुदाई का काम चल रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा
You may also like
जयराम रमेश का बड़ा सवाल – 21 जुलाई से कहां हैं पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़?
पाकिस्तान के पास कितने परमाणु हथियार हैं, उसका न्यूक्लियर प्रोग्राम ऐसे शुरू हुआ
40-50 की उम्र पार कर चुके बॉलीवुड केˈ ये दस कुंवारे स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर
Income Tax Bill 2025: लोकसभा ने नए आयकर विधेयक को मंजूरी दी! जानें कैसे है इसकी अहमियत
साहब..! मेरा भाई मुझसे जबरदस्ती करता है येˈ काम! मां कहती है चुपचाप कराती रहो युवती ने दर्ज कराया मामला इलाके में मचा हड़कंप