अररिया,28 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
सावन माह की तीसरी सोमवारी को फारबिसगंज के वार्ड संख्या-8 स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर से कांवड़ यात्रा निकाली गई। श्रद्धा,भक्ति और उत्साह से परिपूर्ण इस यात्रा में दो सौ से अधिक शिव भक्तों ने हिस्सा लिया।जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रही।
कांवड़ यात्रा में शामिल कांवरिया मटियारी नदी से पवित्र जल भरकर पहले बड़ा शिवालय महादेव मंदिर पहुंचे, जहां विधिवत जल अर्पण किया गया। इसके बाद यात्रा पुनः नागेश्वर महादेव मंदिर लौटी, जहां भगवान शिव का जलाभिषेक कर क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की गई।
यात्रा के दौरान पूरा वातावरण बोल बम,हर-हर महादेव और शिव भजनों से गूंज उठा। डीजे की भक्तिमय धुनों पर श्रद्धालु झूमते हुए आगे बढ़ते रहे। जगह-जगह स्थानीय लोगों ने कांवरियों का स्वागत किया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद नंदन ठाकुर, संतोष पासवान, सुनील रजक, रमन पोद्दार, प्रेम प्रकाश सिंह, सुजीत राम, विकास पोद्दार, किशन पोद्दार, राजू रजक, सपना राय, लीला देवी, पिंकी देवी, मीरा देवी, अंजू देवी, मंजू देवी, नंदिनी, छोटू, काजल, कोमल सहित अन्य शिव भक्त उपस्थित रहे।आयोजन समिति की ओर से कांवड़ यात्रा के दौरान पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा और विश्राम की व्यवस्था की गई थी।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
ताश के पत्तों मेंˈ 3 बादशाह की मूंछ होती है आखिर चौथे बादशाह की मूंछ क्यों होती है गायब ? पत्तों की अनकही कहानी जो शायद ही किसी ने सुनी हो
नहीं रहा शाकाहारी मगरमच्छ,ˈ 70 सालों से कर रहा था मंदिर की रखवाली, अंतिम यात्रा में इंसानों की भीड़ देखकर हर कोई हैरान
गलती से इनवैलिडेट हुए आईटीआर की फिर से प्रोसेसिंग, ब्याज के साथ मिलेगा रिफंड
गर्भवती मां ने पहलीˈ बार बेटी को बताया 'तुम बड़ी बहन बनने वाली हो फिर जो हुआ बड़ा मजेदार था
पहली बार भारत दूसरे देश में बसाएगा बाघ, कंबोडिया के साथ हुआ समझौता, अधिकारी ले रहे जायजा