अमेठी, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे नजर अली गांव में बीती रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। इसके बाद पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पूरे नजर अली गांव निवासी राजकुमार गौतम और उसकी पत्नी प्रेमलता के बीच सोमवार की रात किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। जिसमें दोनों के बीच मारपीट भी शुरू हो गई और इसी मध्य राजकुमार ने अपनी पत्नी प्रेमलता को किसी वस्तु से प्रहार कर दिया। आनन फानन में परिजन प्रेमलता को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार पहुंचे। जहां पर इलाज के दौरान प्रेमलता (40) की मौत हो गई। प्रेमलता के 5 बच्चे हैं जिनमें से 2 का विवाह हो चुका है। एक बच्चा छोटा है जिसका रो रोकर बुरा हाल है।
बाजार शुकुल के थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई। लाश को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मारपीट के समय पति पत्नी दोनों शराब के नशे में थे। राजकुमार को हिरासत में लेकर पूंछ ताँछ की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like
बिहार : छपरा में शिक्षक हत्या मामले में मुख्य शूटर और साजिशकर्ता गिरफ्तार
ईडी की बड़ी कार्रवाई : मुंबई में डब्बा ट्रेडिंग और ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट के खिलाफ छापेमारी, 3.3 करोड़ नकद बरामद
केंद्रीय मंत्री शिवराज के तीखे तेवर, कहा- बायोस्टिमुलेंट मामले में किसानों के साथ धोखा नहीं होने देंगे
SM Trends: 15 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
सिर्फ ₹1000 महीना और बने करोड़पति! जानिए इस सरकारी स्कीम की पूरी डिटेल