हिसार, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । बरवाला क्षेत्र के गांव बनभौरी में परिवार घर मे सोता रहा और अज्ञात चोर लाखों की नकदी व सोने चांदी के गहने लेकर फरार हो गए। पुलिस जांच में लगी हुई है। गांव बनभौरी निवासी तुषार ने गुरुवार काे पुलिस दी शिकायत में बताया कि बीती रात उनके परिवार के सदस्य अलग अलग कमरों में सोए हुए थे। अज्ञात चोर पड़ोसी की छत से हमारे घर की छत पर आ कर सीढियों से नीचे आकर कमरे का ताला तोड़ कर अलमारी में रखी लाखों की नगदी व लगभग 25 लाख की कीमत के सोने चांदी के जेवर ले कर फरार हो गए। पीड़ित तुषार ने बताया कि रात 2:30 बजे वे वॉशरूम के लिए उठे तो उन्हें चोरी की घटना का पता चला। उन्होंने तुरंत ही 112 डायल कर सारे मामले की जानकारी दी। दस से पंद्रह मिनट में पुलिस कर्मी पहुंच गए। उन्होंने तुषार से चोरी की घटना की जानकारी जुटाई व पुलिस अधिकारियों को पूरी घटना से अवगत करवाया। इसके उपरांत पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट्स को बुलाया व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज ली। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात पर चोरी की एफआईआर दर्ज कर ली है। चोरी के मामले की छानबीन कर रही है।इसके अलावा गांव में हुई अन्य चोरी की घटना को लेकर गांव वासी पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे। चोरी की घटना को लेकर वैदिक भूमि हरियाणा के संस्थापक, अनेकों धार्मिक संस्थाओं से जुड़े प्रमुख समाजसेवी सुरेंद्र कौशिक ने दुःख जताते हुए पीड़ित परिवार से सम्पर्क किया व पूरा आश्वासन दिया कि उनकी हर संभव सहायता के लिए तैयार है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
Job News: 10277 पदों की भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, ये है अन्तिम तारीख
ENG vs IND: करुण नायर ने जीत लिए करोड़ों दिल, क्रिस वोक्स के चोटिल होने के बाद नहीं भागा चौथा रन
Delhi: छोटी सी बात पर गर्लफ्रेंड की कर दी ऐसी हालात, फटे कपड़े, खून से सना चेहरा और सड़क पर होता रहा...
Job News: रेल विकास निगम लिमिटेड ने इन पदों पर निकली भर्ती, स्नातक कर सकते हैं आवेदन
Congress ने पीएम पर साधा निशाना, पवन खेड़ा ने कहा- सरेन्डर मोदी अमेरिका के कहने पर मित्र देश रूस से...