गांधीनगर, 21 जून (Udaipur Kiran) । अहमदाबाद विमान दुर्घटना में 247 मृतकों के डीएनए सैंपल का मिलान हो चुका है। अब तक कुल 232 पार्थिव देह परिजनों को सौंपे जा चुके हैं। यह जानकारी सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने शनिवार को दी।
डॉ. राकेश जोशी ने कहा कि 15 परिवारों को उनके स्वजनों के पार्थिव देह जल्द से जल्द सौंपने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार परिजनों के संपर्क में हैं। उन्होंने बताया कि 247 मृतकों में से 175 भारत के नागरिक, 7 पुर्तगाल के, 52 ब्रिटिश नागरिक, एक कनाडाई और 12 गैर-यात्री शामिल हैं।
डॉ. जोशी के अनुसार, 209 शवों को सड़क मार्ग से और 23 शवों को हवाई मार्ग से उनके निवास स्थान तक पहुंचाया गया है।
डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि उदयपुर 07, वडोदरा 22, खेड़ा 11, अहमदाबाद 66, मेहसाणा 07, बोटाद 01, जोधपुर 01, अरावली 02, आणंद 26, भरूच 07, सूरत 12, पालनपुर 01, गांधीनगर 07, महाराष्ट्र 02, दीव 14, जूनागढ़ 01, अमरेली 02, गीर सोमनाथ 05, महीसागर 01, भावनगर 01, लंदन 08, पटना 01, राजकोट 03, राजस्थान 01, मुंबई 10, नडियाद 01, जामनगर 02, पाटन 02, द्वारका 02, साबरकांठा 01, नागालैंड 01, मोडासा 01, खंभात 02 और पुणे 01 के शव परिजनों को सौंपे गए हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि परिजनों को उनके स्वजनों के शव शीघ्रता से सौंपने के लिए फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी तथा इससे जुड़ी संस्थाएं, स्थानीय प्रशासन, राज्य सरकार के स्वास्थ्य और अन्य विभागों सहित कई एजेंसियां दुर्घटना के दिन से लेकर अब तक निरंतर तत्परता से कार्य कर रही हैं।
————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
You may also like
2 ˏ का पहाड़ा नहीं बता पाया दूल्हा, दुल्हन बोली नहीं लूंगी फेरे. जाने फिर क्या हुआ
15 ˏ लाख का कर्जा लेकर पत्नी को पढ़ाया, रेलवे में नौकरी लगते ही पत्नी ने बोला गेट आउट
आटे ˏ को कीड़ों से बचाने के लिए किचन में मौजूद इन चीजों का करें इस्तेमाल
सफेद ˏ दाढ़ी-मूंछ के बालों से परेशान? घर बैठे ऐसे करें काले, बिना डाई और केमिकल
दिल्ली लाडली योजना: लड़कियों के लिए आर्थिक सहायता का एक महत्वपूर्ण कदम