देहरादून, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का क्रम बना हुआ है। देहरादून में भी रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि अन्य जिलों भी गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं और आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है।
उत्तराखंड में लगातार बारिश से सड़कें भी लगातार अवरुद्ध हो रही हैं। लोक निर्माण विभाग के अनुसार राज्य में बारिश के चलते अवरूद्ध हुए कुल 96 मार्गों में से बुधवार शाम तक 61 मार्गों पर यातायात शुरू हो गया था और 35 मार्ग अवरूद्ध हैं। मार्गों को खोलने के लिए 514 मशीनें तैनात हैं।
21 जुलाई तक जारी रहेगी बारिश
मौसम विज्ञान विभाग के 7 दिवसीय पूर्वानुमान के अनुसार, 15 से 21 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। खासकर 18-20 जुलाई को कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
——————
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
तेजस्वी यादव के आरोपों को लेकर निर्वाचन आयोग का स्पष्टीकरण, दरभंगा वीडियो को बताया भ्रामक
योगी सरकार की पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 8 साल में 30 हजार से अधिक अपराधी सलाखों के पीछे
बेटे को लेकर भारतीय इंजीनियर की रूसी पत्नी लापता, सुप्रीम कोर्ट सख्त- विक्टोरिया पर लुकआउट नोटिस का आदेश
सोना-चांदी के दाम में मामूली गिरावट, लगातार तीसरे दिन कम हुई कीमतें
बिहार में 125 यूनिट बिजली मुफ्त करने के फैसले से लोगों को राहत मिलेगी: जीतन राम मांझी