रामगढ़, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला बार एसोसिएशन से निष्कासित अधिवक्ता पवन कुमार सिंह ने रामगढ़ जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद कुमार अग्रवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने रामगढ़ डीसी को एक पत्र लिखकर कहा है कि अधिवक्ता आनंद कुमार अग्रवाल फर्जी रूप से काम कर रहे हैं। उनका इनरोलमेंट एक फर्जी जाली सर्टिफिकेट के आधार पर किया गया है।
उन्होंने डीसी को लिखे गए पत्र में कहा है कि अधिवक्ता आनंद कुमार अग्रवाल ने भोपाल यूनिवर्सिटी से वकालत की डिग्री हासिल की है। लेकिन उनकी यह डिग्री फर्जी है। उन्होंने कहा है कि जिस यूनिवर्सिटी का जिक्र उन्होंने किया है, उसकी मांग पहले भी की जा चुकी है। लेकिन उन्होंने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया है। वर्ष 2023 में आनंद अग्रवाल की डिग्री की मांग की गई थी। अधिवक्ता संघ ने राहत कोष में अर्जित रकम 25 लाख रुपए का गबन करने का आरोप लगाया था। इसे मामले में महासचिव सीताराम महतो ने झारखंड स्टेट बार काउंसिल को लिखित सूचना दी थी। पुराने लंबित कांडों का निष्पादन करवाने के नाम पर वकीलों से मोटी रकम की वसूली करने का आरोप भी उन पर लगा था। रांची रोड मरार स्थित खाता नंबर 1 और अन्य में भी विवाद सुलझाने और रसीद कटवाने के नाम पर आनंद अग्रवाल ने अपने नाम से 50 डिसमिल जमीन रजिस्ट्री कराया था। उन्होंने डीसी से मांग की है कि आनंद अग्रवाल की वकालत की फर्जी डिग्री की जांच कराई जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
Asia Cup में भारत पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा या नहीं आ चुका हैं फैसला, जान ले आप भी
विधानसभा में लगे जासूसी कैमरों पर बढ़ा बवाल! टीकाराम जूली ने राज्यपाल से की शिकायत, जूली ने की तुरंत सीज करने की मांग
Weight Loss Medicines: मोटापा नियंत्रित करने के लिए WHO का बड़ा कदम; दवाओं की नई सूची घोषित... क्या भारत में कम होंगी कीमतें?
HDFC बैंक ग्राहक दें ध्यान, कल इस समय पर नहीं मिलेगी ग्राहकों को UPI सर्विस, इन सुविधाओं पर भी पड़ेगा असर, जानें डिटेल्स
कामयाबी की चाबी है वक्त की समझ, चाणक्य ने बताया सफलता का असली मंत्र