मुंबई, 12 मई . पुणे जिले के पिंपरी रेलवे स्टेशन के पास जंग लगे नाै तोप के गोले मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और बम निराेधक दस्ते ने माैके पर पहुंच कर बमाें काे बरामद कर लिया है. पुलिस के
अनुसार इन बमाें से काेई खतरा नहीं है.
रेलवे पुलिस ने सोमवार को मीडिया को बताया कि पिंपरी रेलवे स्टेशन के पास जंग लगे नाै तोप के गोले मिलने की जानकारी
मिली थी. यह तोप के गोले करीब छह माह से यहां पड़े होने की प्राथमिक जानकारी मिली है. इसकी सूचना मिलते ही पिंपरी राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बम का पता लगाने और निपटान करने वाले दस्ते (बीडीडीएस) के साथ मिलकर घटनास्थल पर तुरंत कार्रवाई की और तोपगोले को बरामद कर लिया है. इन तोपगोलों को आगे की जांच के लिए सेना अधिकारियों को सौपे जाने की प्रक्रिया जारी है. उन्हाेंने बताया कि इन गोलाें काे स्क्रैप व्यापारी लाया हाेगा. अधिकारियों ने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि पहले भी इसी तरह के गोले मिले हैं और इसका भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध संकट से कोई संबंध नहीं है. अधिकारियों ने पुष्टि की कि आयुध सक्रिय नहीं था और इससे तत्काल कोई खतरा नहीं था. पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए इन बमों को भारतीय सेना को सौंपने का फैसला किया है.
—————
यादव
You may also like
पाकिस्तान में बंधक BSF जवान की पत्नी को ममता बनर्जी ने लगाया फोन, रजनी ने सुझाया रिहाई का ये रास्ता
आज बिहपुर विधानसभा राष्ट्रीय जनता दल का सम्मेलन
भारत-पाक तनाव के बीच बॉर्डर इलाकों में चल रहा यह बड़ा 'खेल', जंगी एप के चक्रव्यूह को ऐसे तोड़ा
Shashi Tharoor Rejects US Claim Of Mediation : भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के अमेरिका के दावे को शशि थरूर ने भी नकारा
हरियाणा की छोरी संग जब विदेश जाकर पिछड़ीं ऐश्वर्या राय, कान्स की रेड कार्पेट पर स्टाइल में फिसड्डी रहे 5 सितारे