“विजयी भवः” के जयघोष के साथ सिगरा चौराहे पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख के पुतले को लगाई फांसी
वाराणसी, 11 मई . भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम लागू होने के बावजूद पाकिस्तान की ओर से लगातार जारी उकसावेपूर्ण गतिविधियों को लेकर वाराणसी के व्यापारियों में भारी आक्रोश देखने को मिला. रविवार को व्यापारियों ने भारतीय सेना के समर्थन में “विजयी भवः” का शंखनाद करते हुए विजय जुलूस निकाला.
इस अवसर पर व्यापारियों ने सिगरा चौराहे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख मुनीर के प्रतीकात्मक पुतले को घसीटते हुए फांसी दी और जोरदार नारेबाजी की. कार्यक्रम का नेतृत्व वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने किया.
व्यापारी नेता बग्गा ने कहा कि हमारे वीर सैनिक सीमाओं पर दिन-रात मुस्तैदी से तैनात हैं और अपने अदम्य साहस व पराक्रम से देश की रक्षा कर रहे हैं. हम उनके प्रति कृतज्ञ हैं और उन्हें नमन करते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री एवं काशी के सांसद नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि यदि पाकिस्तान की ओर से इस प्रकार की हरकतें भविष्य में भी जारी रहती हैं, तो उसे कठोरतम उत्तर दिया जाना चाहिए.
व्यापारियों ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ भारतीय सेना को बीती रात की जवाबी कार्रवाई के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि सेना ने पाकिस्तानी हमलों को पूरी तरह विफल करते हुए नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक और साहसिक कार्रवाई कर देश का गौरव बढ़ाया है. हम सेना के इस अद्वितीय पराक्रम पर गर्व करते हैं.
इस जुलूस में कविंद्र जायसवाल, प्रभाकर, संजय गुप्ता, मनीष गुप्ता, राजीव वर्मा, रमेश पाण्डेय, दीप्तिमान देव गुप्ता, बबलू गुप्ता समेत कई प्रमुख व्यापारी शामिल रहे.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
पाकिस्तान सेना ने माना उनके एक विमान को पहुँचा था 'मामूली नुकसान'
Password Tips- फोन में भूलकर भी सेट ना करें ये आसान पासवर्ड, डेटा हो सकता हैं लीक
Teeth Care Tips- क्या आपके जबड़े के नीचे सूजन आ रही हैं, इन बीमारियों का हो सकता हैं सकेंत
सूर्य का कर्क राशि में गोचर 12 मई से इन राशियों का बुरा समय होगा समाप्त, कष्ट होंगे दूर
Entertainment News- OTT पर इस साल रिलीज होगी ये फिल्में, जानिए इनके बारे में