नोएडा, गौतमबुद्ध नगर, 02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । थाना सेक्टर 58 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर उन्हें अपने जाल में फंसाया तथा कई बार में उनसे 2 लाख 54 हजार रुपए की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बीती रात को सुशील कुमार टिक्कू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 62 के गेल अपार्टमेंट में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 14 जुलाई को उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया। उन्होंने उन्हें शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के लिए कहा। उन्हें बताया गया कि शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने पर उन्हें मोटा मुनाफा होगा। आरोपितों ने अपने जाल में फंसाकर अपने ग्रुप से जोड़ा तथा विभिन्न बार में उनसे रकम ट्रांसफर करवा ली। उन्हें एप पर अपनी रकम बढ़ती हुई दिखाई दे रही थी।
जब उन्होंने अपनी रकम निकालने का प्रयास किया तो उनसे टैक्स के नाम पर और रकम मांगी गई। जब उन्होंने रकम देने से इनकार किया तो आरोपितों ने उन्हें ग्रुप से बाहर निकाल दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में अवैध खनन के मामले में याचिका पर चल रही सुनवाई से जज ने खुद को अलग किया
200MP Camera Smartphones : रेडमी, रियलमी या मोटोरोला? 200MP कैमरा फोन्स की पूरी लिस्ट!
सुप्रीम कोर्ट ने सुकेश की पत्नी को लगाई फटकार, कहा 'स्वीकार्य नहीं यह रवैया'
किसी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी स्वीकार्य नहीं : जीतू पटवारी
देश की राजनीति का स्तर गिर चुका है : पप्पू यादव