नई दिल्ली, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तरी जिले के बाड़ा हिंदू राव थाना क्षेत्र के पुल मिठाई इलाके में गुरुवार रात करीब 1:55 बजे एक जर्जर इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे में 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान मनोज शर्मा उर्फ पप्पू के रूप में हुई है। वह पिछले 30 वर्षों से इलाके की एक दुकान में कर्मचारी के रूप में काम कर रहा था। दो मंजिला इमारत के गिरते ही
मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग, आपदा प्रबंधन, सिविल डिफेंस, कैट एंबुलेंस और क्राइम टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद मलबे से एक व्यक्ति को बाहर निकाला गया। उसे तुरंत हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, गिरी हुई इमारत आज़ाद मार्केट क्षेत्र में आता है। इसमें ग्राउंड फ्लोर पर तीन दुकानें थीं, जिनमें बैग और कैनवास कपड़े का कारोबार होता था। पहली मंजिल पर गोदाम बनाए गए थे।
मृतक मनोज शर्मा दुकान संख्या 7A में काम करता थे। मनोज रोज की तरह दुकान पर ही सोया हुआ था, जब रात में यह हादसा हुआ।
पुलिस अधिकारी के अनुसार घटना में इमारत के सामने खड़ा एक ट्रक भी मलबे की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हुआ। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) के प्रमुख कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल के अनुसार यह स्थान दिल्ली मेट्रो के जनकपुरी पश्चिम, आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर के लिए चल रहे सुरंग निर्माण कार्य के प्रभाव क्षेत्र में आता है। इस इलाके में सुरंग निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही इन इमारतों को असुरक्षित घोषित कर दिया गया था और डीएमआरसी ने इन्हें खाली करा लिया था। अनुज दयाल ने बताया कि डीएमआरसी ने 12 जून को इन इमारतों को खाली करने के लिए नोटिस जारी किया था। जिसमें साफ लिखा गया था कि ये संरचनाएं अत्यंत जर्जर हैं और टनलिंग के चलते गिरने का खतरा है। वहीं डीएमआरसी ने मृतक के परिजनों को पांच लाख की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। प्रमुख कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि हम घटना की जांच करेंगे ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
IND vs ENG 3rd Test: बुमराह की घातक गेंदबाज़ी से इंग्लैंड की पहली पारी 387 रन पर सिमटी, जानें का पूरा हाल
हिंदुत्व की बात करने वाली भाजपा सरकार अब मंदिर तोड़ रही- नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली
जगद्दल थाना क्षेत्र में एक ही रात दो घरों में चोरी, तीन आरोपित गिरफ्तार
हरियाणा कांग्रेस के पूर्व विधायक धरम सिंह छोकर को 12 जुलाई तक जेल में सरेंडर करने का आदेश
ईडी काेर्ट ने सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद व एक सहयोगी के खिलाफ जारी किया गैर जमानती वारंट