प्रयागराज, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । उतरांव थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में शनिवार को देवर ने लाठी से पीटकर भाभी की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतिका के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
सहायक पुलिस आयुक्त हण्डिया सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उतरांव के पुरुषोत्तमपुर निवासी चन्दा देवी 32 पत्नी रामबाबू पाल के सिर पर उसके देवर राम कैलाश पाल ने लाठी से वार करके भाग निकला। घटना के बाद परिवार के लोग चन्दा देवी को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन उसकी मौत हो गई। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतिका के पति की तहरीर पर आरोपित राम कैलाश पाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीम आरोपित की तलाश कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन, दवाईयां बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार
(अपडेट) मुख्यमंत्री ने 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को 1543.16 करोड़ अंतरित किए
किसानों से वसूली गयी आयकर की राशि नहीं जमा करने का भंडाफोड़
कृषि मंत्री ने सेब की पेटियों की कमी का लिया संज्ञान, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
यतींद्रानंद गिरी महाराज ने मुख्यमंत्री से की भेंट, ऑपरेशन कालनेमि की तारीफ की