कानपुर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते भतीजे ने चाचा की डंडे से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है।
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने रविवार बताया कि सेन पश्चिम पारा के नयापुरवा गांव में रहने वाले शिव बालक राजपूत (50) बीती रात शनिवारकाे घर के बाहर बने बरामदे में चारपाई पर सो रहे थे। इसी दौरान उनका भतीजा नीरज राजपूत शराब के नशे में पहुंचा और किसी बात को लेकरचाचा विवाद करने लगा। दाेनाें के बीच नाैबत यहां तक पहुंच गई कि भतीजे नीरज ने गुस्से में डंडे से चचा के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। लहुलूहान हालत में परिवार वाले उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
डंडे से चाचा पर हमले के बाद आराेपित भतीजे ने उनके बेटे राहुल और रोहित पर भी हमला किया। हालांकि इस हमले में वह दोनों बच गए। इस सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर परिवारीजनाें से पूछताछ की। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में मृतक शिव बालक के परिजनों ने आरोपित नीरज राजपूत, उसके पिता जगदीश राजपूत, ग्राम प्रधान समर राजपूत और रामविलास के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। गिरफ्तार आराेपित काे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजते हुए अन्य आराेपिताें के खिलाफ जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।—————–
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप