Next Story
Newszop

डॉ. सुधीर पाण्डेय हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य मनोनीत

Send Push

लखनऊ, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के 10 शिव विहार इंदिरानगर निवासी डॉ. सुधीर पाण्डेय को नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य के रुप में मनोनीत किया गया है।

डॉ. सुधीर पाण्डेय स्व. आचार्य कल्प नारायण पाण्डेय (पूर्व प्रवक्ता, संस्कृत) के सुपौत्र एवं अवधेश नारायण पाण्डेय के सुपुत्र हैं। आप मूल रूप से ग्राम पूरे गिरधर भानपुर, रामसनेही घाट, बाराबंकी के निवासी हैं।

उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से बीए, एमए एवं एम.फिल की उपाधियां प्राप्त करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी विषय में पीएचडी की उपाधि अर्जित की। वर्तमान में वे डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली के हिंदी विभाग में अध्यापन कार्य कर रहे हैं।

समिति में सदस्य नामित किए जाने पर लखनऊ और उनके पैतृक आवास सहित शैक्षणिक जगत से जुड़े लोगों की ओर से उन्हें निरंतर बधाई एवं शुभकामनाएं दी जा रही हैं।

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा

Loving Newspoint? Download the app now