Prayagraj, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के Prayagraj जिले में स्थित कौंधियारा थाना क्षेत्र के एकौनी गांव में गुरुवार को एक विवाहिता का शव घर के अन्दर फंदे से लटका पाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मायके वालों से तहरीर लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि कौंधियारा थाना क्षेत्र के एकौनी गांव निवासी लक्ष्मी शुक्ला 26 वर्ष का शव गुरुवार को फंदे से लटका पाया गया. मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. मायके वालों का आरोप है कि दहेज के लिए उसकी हत्या की गई है. हालांकि डीसीपी यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि महिला की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. जिससे मृत्यु का स्पष्ट जानकारी लेने के उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
मृतका की मां अन्नू देवी की तहरीर के आधार पर ससुर अवधेश शुक्ला,सास,पति नितेश शुक्ला और देवर विकास शुक्ला के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया. मामले की जांच जारी है.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
दूल्हा देखता रह गया, दीदी के देवर ने भर दी दुल्हन की मांग, खाली हाथ लौटी बारात!
एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में जीतनराम मांझी का बड़ा बयान, नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प
VIDEO: ना अभिषेक और ना ही अर्शदीप, ड्रेसिंग रूम में इस खिलाड़ी को मिला इम्पैक्ट प्लेयर का अवॉर्ड
बिहार में जैव विविधता और आर्द्रभूमि संरक्षण में बड़ी उपलब्धि, बक्सर और उदयपुर झील को रामसर
'भारत का यह खिलाड़ी आउट तो जीत..', भारत के खिलाफ फाइनल से पहले वसीम अकरम ने पाकिस्तान को दी नसीहत