भागलपुर, 24 मई . नवगछिया पुलिस जिला में रंगरा थाना क्षेत्र में बीते देर रात पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार रुपये का इनामी कुख्यात अपराधी सनोज मंडल उर्फ गुरुदेव मंडल मुठभेड़ में मारा गया. घटना रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली चौक की है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुरुदेव मंडल अपने साथियों के साथ किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की तैयारी में है. सूचना के आधार पर एसटीएफ और नवगछिया पुलिस ने मौके पर छापेमारी की. पुलिस के अनुसार छापेमारी के दौरान गुरुदेव मंडल और उसके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं जिसमें गुरुदेव मंडल मारा गया. घटनास्थल से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं.
नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि गुरुदेव के खिलाफ कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे. वहीं रेंज आईजी विवेक कुमार ने इसे पुलिस की बड़ी सफलता बताया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
बटनदार चाकू के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
पार्ले प्वाइंट से पीपलोड़ के कारगिल चौक तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली
बैंक घोटाला मामले में 10 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर
टिटागढ़ विस्फोट मामले में तृणमूल पार्षद को 10 दिन की न्यायिक हिरासत
कर्नाटक में डॉक्टर बहू की हत्या के आरोप में सास-ससुर गिरफ़्तार, क्यों हैरान हैं एक्टिविस्ट और पुलिस