सिरसा, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सिरसा जिला के ऐलनाबाद क्षेत्र से करीब साढ़े चार किलोग्राम गांजा सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। ऐलनाबाद थाना प्रभारी प्रगट सिंह ने गुरुवार को बताया कि सीआईए पुलिस टीम को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्कर की पहचान अवतार सिंह उर्फ कुल्लू निवासी ऐलनाबाद के रुप मे हुई। थाना प्रभारी प्रगट सिंह ने बताया कि पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त पर थी।
इसी दौरान सूचना मिली कि अवतार सिंह गांजा की तस्करी करता है और आज भी कार में बड़ी मात्रा में गांजा सप्लाई करने की फिराक में है। पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी। इसी दौरान सामने से एक कार आती दिखाई जो कि सामने पुलिस टीम को देखकर तेज रफ्तार से भगाने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने कार का पीछा कर कार को रूकवा लिया और तलाशी ली तो सीट के नीचे एक थैला मिला जिसमें से चार किलो 650 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ ऐलनाबाद थाना में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गांजा तस्करी के इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जाएगी।
उधर, शहर थाना सिरसा पुलिस ने चोरी की नीयत से घर में घुसे एक युवक को मौके से गिरफ्तार किया है। अमर सिंह ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके घर में चोरी की नीयत से एक युवक घुसा है, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को काबू कर लिया है। युवक की पहचान नेजियाखेड़ा निवासी कुलदीप के रूप में हुई है। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
You may also like
अश्वत्थामा: 3000 वर्षों से भटकते योद्धा का रहस्य
कनाडा में बनें नर्स, सालाना पैकेज जान मन में फूटेंगे लड्डू, कैसे मिलेगा BSc नर्सिंग में एडमिशन?
इन ˏ 5 सब्जियों को अगर प्रेशर कुकर में पकाया तो बन जाएंगी ज़हर, शरीर को लग सकता है तगड़ा झटका। जानिए पूरी सच्चाई
527 सैनिक शहीद, 1363 जवान घायल, 10000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर जंग...कारगिल विजय की कहानी
आज का कर्क राशिफल, 26 जुलाई 2025 : लाभदायक दिन है, कई तरफ से कमाई होगी