प्रदेशवासियों को आम की 800 किस्मों काे देखने और चखने का मिलेगा अवसरलखनऊ, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025 को संस्कृति, संस्कार एवं विरासत का अनूठा महोत्सव बनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस महोत्सव में आम को ग्लोबल पहचान मिलेगी। इसमें उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के बागानों के आमों की किस्मों का प्रदर्शन किया जायेगा। तीन दिवसीय आम महोत्सव का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री लंदन, दुबई के लिए आम के कंटेनर को रवाना करेंगे। उक्त बातें प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने अपने सरकारी आवास में आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कही।
श्री सिंह ने कहा कि किसानों को औषधि, फल-फूल, मसाले आदि की फसलों को उगाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग के 50 वर्ष पूरे होने पर प्रत्येक मण्डल पर औद्यानिक उन्नयन गोष्ठी आयेजित करने का निर्णय लिया गया है।
उद्यान मंत्री ने कहा कि इस आम महोत्सव मे अपने परिवारजनों एवं मित्रजनों के साथ अवश्य आयें। इस महोत्सव मे प्रदेश के 800 प्रकार के आम के किस्मों को देखने का अवसर मिलेगा, जिन्हें हमने न कभी सुना होगा और न कभी देखा होगा। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में प्रदेश के किसानों को अपनी फसलों के उत्पादन क्षमता बढ़ाने के तकनीकी ज्ञान भी मिलेगा और इसके साथ उनकी जिज्ञासाओं का भी समाधान होगा। महोत्सव में प्रदर्शन के लिये रखे गये फलों के पौधे एवं आम के प्रसंस्कृत उत्पाद बिक्री हेतु उपलब्ध रहेंगे। आमजन हेतु महोत्सव में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025 के प्रथम दिवस शुभारम्भ अवसर के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के आमों को लंदन, दुबई सहित अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात के लिए रवाना करेंगे, स्मारिका का विमोचन एवं प्रदेश के प्रगतिशील आम उत्पादकों का सम्मान भी किया जायेगा।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like
आज का राशिफल 17 जुलाई 2025 : मिथुन, कन्या और वृश्चिक को वसुमान योग से मिलेगा जबरदस्त धन लाभ, आय में होगा इजाफा
भाभी ने दिखाया सपना, हाथ पकड़ने पर बदली भाव… मेले के इश्क़ ने दो बच्चों की मां को कर दिया बर्बाद..
गाड़ी की माइलेज बढ़ाने के लिए उपयोगी टिप्स
पेट्रोल पंप पर ठगी से बचने के 5 महत्वपूर्ण टिप्स
पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी से बचने के उपाय