Next Story
Newszop

जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी : दीपक सेठ

Send Push

हरिद्वार/रुड़की, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । रुड़की के नवनियुक्त संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ ने शनिवार को पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना और सुलझाया जाएगा।

पदभार संभालने के बाद उन्होंने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से शिष्टाचार भेंट की और अपनी योगदान आख्या प्रस्तुत की।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सेठ को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए जनहित से जुड़े कार्यों में संवेदनशीलता एवं ऊर्जा के साथ काम करने की अपील की।

संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ ने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट करते हुए कहा कि वह शासन की नीतियों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे और क्षेत्र में बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

हरिद्वार जनपद के रुड़की क्षेत्र औद्योगिक और शैक्षणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। क्षेत्र के विकास कानून व्यवस्था और सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में संयुक्त मजिस्ट्रेट की मत्वपूर्ण भूमिका रहती है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now