वाराणसी, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) . वाराणसी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बृहद स्वरूप में मनाए जाने वाले देव दीपावली पर्व में शामिल होने वाले लोगों को ट्रैफिक बदलाव से थोड़ी समस्या हो सकती है. वाराणसी में देव दीपावली के मद्देनजर ट्रैफिक रूट में थोड़ा बदलाव किया गया है. गौदोलिया से दश्वाशमेध क्षेत्र में आने वाले तमाम वाहनों को एक से दो किलोमीटर की परिधि में आने वाले चौराहों पर ही रोक दिया जाएगा. देव दीपावली पर होने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा कारणों से ट्रैफिक में बदलाव किया गया है.
वाराणसी के पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि देव दीपावली के कारण ट्रैफिक में कुछ बदलाव रहेगा. मैदागिन चौराहे पर वाहनों को चौक होते हुये गौदोलिया की दिशा में जाने से रोका जाएगा. मैदागिन के टाउनहॉल मैदान में बनी पार्किंग में वाहन खड़े किए जा सकेंगे. इसी तरह बेनिया बाग की ओर से गोदौलिया की तरफ जाने वाले वाहनों को बेनियाबाग पर ही रोका जाएगा और वहां बनी पार्किंग में वाहनों को खड़ा किया जा सकता है.
पुलिस उपायुक्त यातायात ने बताया कि रामपुरा चौराहा, लक्सा चौराहा, अग्रवाल चौराहा, सोनारपुरा तिराहे से गोदौलिया की ओर बढ़ने वाले वाहनों को वहीं पर रोका जाएगा. गोदौलिया की ओर आने वाले किसी भी वाहन को आने की अनुमति नहीं रहेगी, उन्हें डायवर्ट करके पार्किंग की तरफ भेजा जाएगा. देव दीपावली के दूसरे दिन सुबह तक यह व्यवस्था लागू रहेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like

VDO Answer Key 2025: कहां और कैसे डाउनलोड होगी राजस्थान वीडीओ आंसर-की? यूं कैलकुलेट कर सकेंगे अपने मार्क्स

कप्तान बनते ही शुभमन गिल को क्या हुआ, ODI रैंकिंग में छूट गए इतना पीछे, अब रोहित शर्मा को न पकड़ पाएंगे!

10 साल ब्रिटेन में रहा, मदरसे में बगैर पढ़ाए ले ली 16 लाख रुपये सैलरी! मौलाना शमशुल हुदा खान की कुंडली

एसआईआर देश के लिए जरूरी, ममता बनर्जी जनता को भ्रमित न करें: तरुण चुघ

Travel Tips: सर्दी के मौसम में करें जयपुर का भ्रमण, इस कारण यादगार बन जाएगा टूर




