जौनपुर, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । खुटहन थाना क्षेत्र के सधनपुर गांव में रविवार की रात माेहर्रम पर ताजिया दफन कर लौट रहे ट्रैक्टर सवार ताजियादार हाईटेंशन करंट की चपेट में आ गए। इनमें से दाे युवकाें की माैत हाे गई है, जबकि एक व्यक्ति झुलस गया। जिसे अस्पताल में इलाज के बाद घर भेज दिया गया। जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
गांव सधनपुर निवासी ताैफीक ने बताया कि गांव से छह किलोमीटर की दूरी पर पटैला में कर्बला का मैदान है। जहां हर साल वह कर्बला में ताजिया काे दफन करते हैं। रविवार शाम चार बजे ताजिया दफन करने के बाद सभी लाेग एक ट्रैक्टर पर सवार हाेकर लाैट रहे थे। उनके हाथ में झंडे थे, रास्ते में हाइटेंशन लाइन का तार लटक रहा था। झंडा में ऊपरी हिस्से में अल्युमिनियम लगा था जाे तार में छू गया। उसमे उतरे करंट की चपेट में आकर दो ताजियादारों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हाे गया। ताैफीक ने बताया कि मृतकाें में उसका भतीजा अल्तमस और उसका साथी कैफ था। करंट से झुलसे माेबिन काे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हाेंने बताया कि मेरा भतीजा अल्तमस चार भाइयों में सबसे बड़ा था और इंटर की पढ़ाई कर रहा था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस माैके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई कर शवाें काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि तादियादार दूसरे रास्ते से गांव की ओर जा रहे थे। रास्ते में हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से दाे युवकाें की करंट से माैत हाे गई। उन्हाेंने बताया कि एक अन्य युवक झुलस गया था, उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
पूरी तरह सील होगा राजस्थान का ये जिला! चारों मुख्य प्रवेश द्वारों पर लगेगी तीसरी आंख, 24x7 तैनात रहेगा पुलिस जाब्ता
विजय सेतुपति और पुरी जगन्नाथ का नया प्रोजेक्ट शुरू
PM Narendra Modi Congratulated Dalai Lama, China Protests : पीएम नरेंद्र मोदी ने दलाई लामा को दी जन्मदिन की बधाई तो चीन को लगी मिर्ची
भारत के 80 प्रतिशत सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध एंटी-रेबीज वैक्सीन : लैंसेट रिपोर्ट
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का अभ्यास वर्ग सम्पन्न